Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bilawal Bhutto cracked a sexist joke about his marriage and we expected better-चार सूबे हैं, तो चार बीवियां भी हों!: बिलावल - Sabguru News
होम World Asia News चार सूबे हैं, तो चार बीवियां भी हों!: बिलावल

चार सूबे हैं, तो चार बीवियां भी हों!: बिलावल

0
चार सूबे हैं, तो चार बीवियां भी हों!: बिलावल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन और पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य बिलावल भुट्टो जरदारी ने शादी के बारे में पूछे गए पत्रकार के सवाल का ऐसा जवाब दिया कि सब हैरत में पड़ गए और साथ में ठहाके भी गूंजे।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बिलावल पत्रकारों से चर्चा कर रहे हैं। एक पत्रकार मजीद अब्बासी ने बिलावल से प्रश्न किया कि बेनजीर भुट्टो (बिलावल की मां) का जो मिशन था उसको पूरा करने के लिए आपने जद्दोजहद की है। पाकिस्तान की अवाम आपको दो रूप में देखना चाहती है। एक वजीरे आजम और एक शादी के लिबास में। आपने कोई फैसला किया है क्या शादी के सिलसिले में? और क्या वजीरे आजम बनने से पहले शादी करेंगे या वजीरे आजम बनने के बाद?

इस प्रश्न का जवाब देते हुए श्री भुट्टो ने कहा कि हां इस बारे में रणनीतिक बैठकें हो रही हैं और हम एक्जेक्ट टाइम प्लान कर रहे हैं कि इलेक्शन के पहले.. या इलेक्शन के बाद.. या इलेक्शन कैंपेन के दौरान, या इलेक्शन कैंपेन से पहले… हम कब शादी करें.. हम क्या एक शादी करें? ये चार सूबे हैं, तो हर सूबे से एक बीबी होना चाहिए और इसका इलेक्टोरल इम्पेक्ट क्या होगा? जब हमारी यह रिपोर्ट कम्पलीट हो जाती है तो मैं आपके सामने पेश करता हूं। भुट्टो के इस जवाब पर जमकर ठहाके लगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में चार सूबे (राज्य) यानी कि प्रांत ख़ैबर पख़्तूनख़्वा, पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान हैं। इक्कीस सितंबर 1988 को जन्मे बिलावल भुट्टो 30 साल के हो गए हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। वह आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं तथा पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के इकलौते पुत्र हैं।