Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Binay Viswam wrote a letter to Modi to save Medha Patkar's life - Sabguru News
होम Delhi मेधा पाटकर को बचाने के लिए सांसद बिनय विस्वम ने मोदी को लिखा पत्र

मेधा पाटकर को बचाने के लिए सांसद बिनय विस्वम ने मोदी को लिखा पत्र

0
मेधा पाटकर को बचाने के लिए सांसद बिनय विस्वम ने मोदी को लिखा पत्र
Fasting of Narmada Bachao Andolan leader Medha Patkar
Letter written to Modi to save Medha Patkar
Letter written to Modi to save Medha Patkar

नयी दिल्ली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गत आठ दिन से भूख हड़ताल पर बैठी नर्मदा बचाओ समिति की नेता मेधा पटकार की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पार्टी के सचिव एवं राज्यसभा सांसद बिनय विस्वम ने रविवार को मोदी को पत्र लिख कर यह मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि गुजरात सरकार द्वारा सरदार सरोवर बाँध की शटर बंद कर जल के सतह को 138.68 मीटर ऊंचा करने का फैसला किया है जिससे 192 गांवों के 3200 परिवारों के लिए जान माल का खतरा उत्पन्न हो जायेगा। मेधा पाटकर गत अाठ दिन से इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी हैं और उनकी हालत दिन प्रतिदिन बहुत बिगड़ रही है।

उन्होंने पत्र में कहा कि विकास लोगों की बेहतरी के लिए होता है न कि उन्हें तबाह करने के लिए। पाटकर का जीवन उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो पर्यावरण की रक्षा में यकीन रखते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री से हम अनुरोध करते हैं कि वे स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए गुजरात सरकार को निर्देश दें कि वे अपने इस खतरनाक फैसले को बदले।

इस बीच खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पाटकर को बातचीत करने के लिए भोपाल बुलाया था लेकिन उन्होंने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।