मोनिका चौधरी एक ऐसी डांसर हैं जो अपने डांस से बदौलत कई दिलों पर राज करने लगी है हंसमुख,गौर रंग और सुंदर छवि वाली इस डांसर ने एक से बढ़ एक पंजाबी गाने पर ठुमके लगाकर अनेकों स्टेज शो में दर्शकों को अपना कायल बना दिया। मोनिका चौधरी का जन्म 17 जुलाई 1986 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था प्रारंभिक शिक्षा सैन्ट पार्टिक्स जोधपुर में हुआ था इन्होंने कालेज की शिक्षा JNVU जोधपुर से किया, विशेष शैक्षिक योग्यता इनकी MSC, MA, BED रही है इन्हें डांसिंग,आर्ट और क्राॅफ्ट का विशेष शौक रहा है।
चूंकि ये जाट परिवार से ताल्लुक रखती थी इसलिए डांस करने के सख्त मनाही थी इस परिवार की ओर से, इन्होंने अपने चाचा ताऊ किसी की यहां तक कि अपने माता-पिता की भी बात नहीं सुनी और अपने शौक को पूरा करने के लिए घर भी छोड़ना पड़ा।
डांस में कैरियर बनाने का सफर बरौत से शुरू हुआ, 2010 में फस्ट स्टेज शो इन्होने किया,रेवा म्युजिक के सुनिल रावत के “तेरे मेरे रिश्ते” गाने पर डांस कर ये तहलका मजा चुकी है फिलहाल ये हरियाणा की बहुचर्चित सिंगर डांसर हैं,अपना काम इन्हें पसंद आता है अपने इस शौक को जिंदा रखना चाहती है बांकी किसी की परवाह नहीं करती उनका मानना है आगे आने वाले दिन कठिनाइयों से भरा है लेकिन दर्शकों का सपोर्ट उन्हें मिलता रहे और दर्शकों का मानना भी है ये मस्त डांसर हैं।
इनकी शारीरिक संरचना की बात करें तो हाइट 5’5″ फिट है, वजन 60 Kg , रंग गोरी, आंखे भूरी और बाल भूरी है।
इनके पसंदों की बात करें तो राजनीति में नरेंद्र मोदी रहें हैं ,पसींददा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे हैं, हिरोइनों में माधुरी दीक्षित है,हिरो अमीर खान है और सिंगर अर्जित सिंह है। इनके विचार को माने तो इनका कहना है लड़कियों को अपने इज्जत खुद बचाने पड़ते हैं ये उनके अपने हाथ में होता है इसलिए खुद अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए और मजबूत बनना चाहिए ताकि आने वाले मुसिबत से सामना डट कर कर सके।