शक्तीकांत दास रिजर्व बैंक के गर्वनर हैं। उनके कार्यकाल में बहुत सुधार हुए तो आज हम उनके बारे में जानते हैं :-
जन्म-
शक्तीकांत दास का जन्म 26 फरवरी को उडिसा में हुआ उनका राष्ट्रीयत्व हिंदू हैं ।
करियर-
वे 1980 बैच भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस) के अधिकारी , 2013-14तक फर्टिलाइजर सेक्रेटरी आँफ इंडिया , 2014-2015 तक भारत के राजस्व सचिव औरसाल 2015-2017 तक भारत के आर्थिक मामलों के सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदोपर अपनी सेवाये दे चुके हैं । नोटबंदी के दौरान भी वे काफी अहम भूमिका में थे । वे अपने 37 साल के लंबे कार्यकाल में केद्र और राज्य में ज्यादा तर आर्थिक एवं वित्त विभागो में ही तैनात रहे । 500 और 2000 रुपये का नया नोट जारी करने एवं इसकी आपूर्ती बढाने में उनका किरदार महत्वपूर्ण रहा ।
विवाद-
कुछ नोकरशाहो और राजनेताओ के एक समूह ने उनकी कडी आलोचना की, कि इतिहास का छात्र होने के बावजूद वह RBI का गवर्नर कैसे बन सकते हैं जिसने देश की अर्थव्यवस्था पर कार्य करना हैं । उनको किताबे पढना और लिखना पसंद हैं ।
रोचक जानकारी-
1. वे एक भारतीय नोकरशाह हैं,जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवाओ में 3 दशकों से काम किया हैं ।
2. वे उडिसा से हैं हालांकि वह अंग्रेजी,हिंदी और तमिल भाषा को समझ लेते हैं ।
3. भूवनेश्वर से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद ,वह अपने आगे के अध्ययन के लिए दिल्ली चले गए थे ।
4. वह इतिहास विषय के छात्र रहे हैं , जिसके चलते उन्होंने स्नातक के साथ – साथ इतिहास में परास्नातक भी की हैं ।
5. वह प्रशासनिक स्टाफ काँलेज आँफ इंडिया की तरफ से बेसिक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने के लिए भी गए थे।
6. एक नागरिक सेवक के रुप में , वे विभिन्न मंञालयों में भारत सरकार की सेवा की हैं ।
7. आरबीआई के गव्हर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद , इनको भारत सरकार द्वारा आरबीआई के 25 वा गवर्नर नियूक्त किया गया ।