Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुषमा स्वराज की जीवनी - Biography of Sushma Swaraj (1952-2019) - Sabguru News
होम Opinion Books - Literature सुषमा स्वराज की जीवनी – Biography of Sushma Swaraj (1952-2019)

सुषमा स्वराज की जीवनी – Biography of Sushma Swaraj (1952-2019)

0
सुषमा स्वराज की जीवनी – Biography of Sushma Swaraj (1952-2019)
biography-of-sushma-swaraj hindi
biography-of-sushma-swaraj hindi
biography-of-sushma-swaraj hindi

सुषमा स्वराज की जीवनी | सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था जो की भारतीय राजनीति की बहुमूल्य नेता रही। वह भारतीय जनता पार्टी की उच्च श्रेणी की लीडर के रूप में सामने मई 26, 2014 को वह इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करते हुए सामने आई।

वह सात बार पार्लियामेंट की मेंबर रही और दिल्ली की पांचवी मुख्यमंत्री के रूप में भी सुषमा स्वराज ने अपनी जगह बनाई, वह पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं।

सुषमा स्वराज ने सुनी हर एक भारतीय की गुहार

सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी बात यह रही थी कि वह हर एक भारतीय की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर आगे लेकर चलें भारत के उन नागरिकों की सुषमा स्वराज ने काफी मदद करी जो कि दूसरे किसी देश में किसी कारण से परेशान हो रहे थे चाहे वह पाकिस्तान की जेल में फंसा हुआ कोई भारत का नागरिक ही क्यों ना हो। या पैसे की तंगी की वजह से भारत वापस ना आ जाने वाला कोई भी भारतीय। जिन्होंने भी सुषमा स्वराज से गुहार लगाई सुषमा स्वराज ने बढ़-चढ़कर हर एक भारती की मदद करी।

पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से हमेशा इज्जत मिली

सुषमा स्वराज भारत की राजनीति का हिस्सा रही जिन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से हमेशा इज्जत मिली सुषमा स्वराज एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिसने भारत को बढ़ाने के लिए हर एक प्रयास किया और सुषमा स्वराज को हमेशा उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

 

kiran-bedi-and-sushma-swaraj
kiran-bedi-and-sushma-swaraj

किरण बेदी थी सुषमा स्वराज की सहेली

सुषमा स्वराज के लिए किरण बेदी ने बताया कि किरण बेदी के साथ सुषमा स्वराज साथ पढ़ी हुई हैं और सुषमा स्वराज एक निडर चरित्र की महिला रही जिन्होंने हर मुश्किल में अपने काम को अंजाम देने का फैसला बरकरार रखा।

sushma-swaraj-childhood
sushma-swaraj-childhood

सुषमा स्वराज का निधन

सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त को एम्स अस्पताल में हो गया उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान सुषमा स्वराज दिल के दौरे से अपनी जिंदगी हार गई। और उनका निधन हो गया।

purv-kendriya-mantri-sushma-swaraj-death-in-aims-hospital
purv-kendriya-mantri-sushma-swaraj-death-in-aims-hospital

सुषमा स्वराज का आखरी ट्वीट भी भारत के लिये

सुषमा स्वराज की विस्तार जीवनी के लिए यहाँ क्लिक करें