मुंगेर। बिहार मे मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड में अमैया पंचायत के गोरहो, ओफरोज, वेलसिहरा, मंगरप्पा और बैजलपुर गांवों में एच5 एन1 वायरस के होने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों के एक किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार के पक्षियों को मारने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पक्षियों के मारने में पशुपालन विभाग के पटना और मुंगेर जिले की टीम लगी हुई है। जिले के प्रभावित इलाकों में एच5 एन1 वायरस को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार शाम तक करीब सौ पक्षियों को मारा जा चुका है।
पशुपालन निदेशालय (पटना) के वरीय पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर ने यहां बताया कि प्रभावित गांवों को वायरस मुक्त करने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। इन गांवों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी रोक लगा दी गई हैं।
साथ ही यहां मुर्गे, बत्तख और अन्य पक्षियों के खाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। उन्होंने बतया कि सभी ग्रामीणों को अपने -अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर भोजन करने और पक्षियों के सम्पर्क में न जाने की सलाह दी गई है।