बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे रहे जिन्होंने अपने समय में जमकर नाम कमाया और फिर बाद में गुमनाम की जिंदगी जी रहे है। जी हाँ, ऐसे ही चंद्रचूड़ सिंह (chandrachur singh) है। बॉलीवुड में चंद्रचूड़ सिंह एक समय चॉकलेटी बॉय जैसे दिखने वाले सितारों में शुमार थे, लेकिन वह गुमनाम है। चंद्रचूड़ सिंह आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है।
11 अक्टूबर 1968 को जन्मे चंद्रचूड़ सिंह ने बॉलीवुड में कम ही फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘तेरे मेरे सपने से’ की थी। इसमें उन्होंने राहुल मेहता का रोल प्ले किया था। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘माचिस’ से मिली। इस फिल्म का एक गाना ‘चप्पा-चप्पा चरखा चले’ आज भी पसंद किया जाता है। इस फिल्म के उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जोश’ में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ काम किया। फिल्म में वह ऐश्वर्या राय के लवर बने। इसके अलावा वह ‘क्या कहना’, ‘दागः द फायर’, ‘सिलसिला है प्यार का’, ‘आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपइया’ जैसी फिल्मों में नजर आए। फिर वो धीरे-धीरे फिल्मो से गायब हो गए।
एक्सीडेंट से हुआ करियर खत्म
साल 2000 में वो गोवा में बोट राइडिंग करने के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया और वे बुरी तरह जख्मी हो गए। इस हादसे से उबरने में उन्हें करीब 10 साल लग गए।