हिंदी सिनेमा की सबसे संजीदा और अलग तरह के किरदार निभाने वाली तबु का आज जन्मदिन है। 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी तबु तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्रीज में सक्रिय है। तबु का वास्तविक नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है और इनकी बड़ी बहन फराह ने भी हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। तबु ने अपनी हर फिल्म में निभाए गए अभिनय से लोहा मनवाया और दर्शकों के दिलों में सबसे गंभीर अभिनेत्रियों में शुमार होती चली गईं।
बॉलीवुड की संजीदा अदाकारा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहीं हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी आज तबु की खूबसूरती बरकरार है और फिल्मों में सक्रिय हैं। तबु की बात कुछ आगे बढ़ाएं आइए हम आपको 90 के दशक में लिए चलते हैं। वर्ष 1990 के बाद शबाना आजमी, श्रीदेवी, जयाप्रदा, अनीता राज, पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरी का अभिनय धीरे-धीरे ढलान पर आता जा रहा था। ऐसे में बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जिसमें सौम्यता, सुंदरता, संजीदा और गंभीरता भी हो।
आखिरकार तबु की पहली फिल्म संजय कपूर के साथ ‘प्रेम’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म ज्यादा हिट तो नहीं रही है लेकिन तबु ने अपनी गंभीर अदाओं से निर्माता और निदेशकों का ध्यान खींचा ( हालांकि तब्बू ने देवानंद की फिल्म हम नौजवान, जो कि 1985 में रिलीज हुई थी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में तबु महज 14 साल की थी ) वर्ष 1994 में अजय देवगन के साथ दूसरी रिलीज हुई ‘विजयपथ’ बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में तबु और अजय देवगन की जोड़ी काे दर्शकों ने खूब सराहना की।
इसके बाद निर्माता-निर्देशक गुलजार अपनी फिल्म ‘माचिस’ बना रहे थे। गुलजार को ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी जो कि अपने अभिनय में न्याय कर सके। माचिस फिल्म आतंकवाद पर आधारित थी। आखिरकार गुलजार ने तबु का चयन किया। माचिस फिल्म 1995 में रिलीज हुई और सुपरहिट रही। इस फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस से तबु को फिल्म इंडस्ट्रीज में एक खास मुकाम मिला। दर्शकों ने फिल्म माचिस में निभाए गए तबु के किरदार ‘वीरन’ को पसंद किया, जिसे सिनेमा के दर्शक आज भी भुला नहीं पाए हैं। फिल्म माचिस के लिए तबु को पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला।
इसके बाद तबु ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी और अपनी एक्टिंग के बल पर ही बॉलीवुड में शीर्ष अभिनेत्रियों की शुमार में आ खड़ी हुईं।निर्माता, निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘चांदनी बार’ भी हिंदी सिनेमा के दर्शक अभी तक नहीं भूले हैं। यह फिल्म ‘मुंबई की बार बालाओं’ पर आधारित थी। इस फिल्म में तबु के निभाए गए अभिनय के बल पर ही उन्हें दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड मिला। तबु आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में दिखाई दी थीं। दर्शकों ने इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया था।
विरासत’, हेराफेरी ‘हु तू तू’, अस्तित्व’, ‘चीनी कम’, ‘हैदर’ जैसी फिल्मों में अभिनय के बल पर बॉलीवुड में तबु ने एक खास मुकाम बनाया है। दाे बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तबु की सुंदरता आज भी बरकरार है और दर्शकों की सबसे संजीदा अभिनेत्री बनी हुई हैं।
तबु ने सबसे अधिक जोड़ी अजय देवगन साथ बनाई और उन्हीं की वजह से कुंवारी भी रहीं !
यहां आपको बता दें कि अजय देवगन और तबु की जोड़ी सुपरहिट रही है और यह दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। यह जोड़ी 90 के दशक में काफी पसंद की गई जो ‘विजयपथ’ (1994), ‘हकीकत’ (1995), ‘तक्षक’ (1999) और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। आखरी बार यह दोनों फिल्म ‘गोलमान अगेन’ में साथ नजर आए।तबु अभी तक कुंवारी हैं और उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अजय देवगन को ही बताया था।
तबु ने दो वर्ष पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं और अजय 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। वे मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे। जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मुझ पर कड़ी नजर रखते थे और जिस भी लड़के को मुझसे बात करते देखते, उसे पीट दिया करते थे। दोनों बहुत बड़े गुंडे थे और अगर आज में सिंगल हूं तो उसका कारण हैं अजय देवगन।मुझे लगता है अजय को इस बात का पछतावा होना चाहिए।
उसी इंटरव्यू के दौरान तबु ने आगे कहा कि मैं हर दूसरे दिन अजय से कहती हूं कि मेरे लिए एक अच्छा लड़का ढूंढो। खैर यह तो मजाक है पर मेरा और अजय का रिश्ता काफी अच्छा है। सभी मेल एक्टर्स में से अगर मेरे लिए कोई ज्यादा मायने रखता है तो वे अजय हैं।वे बच्चे की तरह हैं और आज भी बहुत प्रोटेक्टिव हैं। जब वह सेट पर होते हैं तो किसी तरह का तनाव नहीं बचता। हमारे बीच एक खास रिश्ता है।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार