Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
birthday special happy birthday Yash Johar - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood जन्मदिन स्पेशल: फिल्में बनाने से पहले मिठाई की दुकान पर काम करते थे यश जौहर

जन्मदिन स्पेशल: फिल्में बनाने से पहले मिठाई की दुकान पर काम करते थे यश जौहर

0
जन्मदिन स्पेशल: फिल्में बनाने से पहले मिठाई की दुकान पर काम करते थे यश जौहर
Birthday Special Before making the film, Yash Johar used to work at the sweet shop
 Birthday Special Before making the film, Yash Johar used to work at the sweet shop
Birthday Special Before making the film, Yash Johar used to work at the sweet shop

नई दिल्ली सोनाली सिंघल ,फिल्ममेकर करण जौहर के पिता और हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता यश जौहर यश जोहर का जन्म 6 सितंबर 1929 को लाहौर में हुआ था । यश जौहर यश का आज 90वां जन्मदिन है। बता दें यश का जन्म लाहौर में हुआ था।

बता दें यश जौहर के पिता ने दिल्ली में एक मिठाई की दुकान खोली थी। उनके पिता ने उनको दुकान पर बैठने की जिम्मेदारी दे दी थी। वह दुकान पर सारा हिसाब किताब संभालते थे। हालांकि यश को यह काम बिलकुल पसंद नहीं था।इसके बाद यश की मां ने उनकी खूब मदद की और उन्हें मुंबई भेज दिया। उनकी मां ने उनको भेजने के लिए अपने सारे गहने बेच दिए थे। मुंबई जाकर भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने वहां पेपर के फोटोग्राफर बनने की कोशिश की।

यश ने मशहूर फिल्म निर्माताओं बीआर चोपड़ा और यश चोपड़ा की बहन हिरू जौहर से शादी की थी। दोनों का बेटा करण जौहर जो आज के समय में मशहूर फिल्म निर्माता हैं। यश का निधन 74 साल की उम्र में चेस्ट इन्फेक्शन और कैंसर की वजह से हुआ था।

यश ने साल 1952 में सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस अजंता आर्ट्स से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया। यश दोस्ताना (1980), दुनिया (1984), मुकद्दर का फैसला (1987), अग्निपथ (1990), गुमराह (1993), डुप्लिकेट (1998), कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी गम (2001), कल हो न हो (2003) जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकें हैं।

यश जौहर पूजा पाठ में काफी यकीन रखते थे। उन्होंने घर में ही छोटा सा मंदिर बनाकर रखा था औऱ वे सुबह करीब 3 मिनट तक प्रार्थना करते थे। खास बात ये है कि उनकी फिल्मों में ये छाप दिखाई देती है। उनकी कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो जैसी फिल्मों में आप भगवान के और मंदिर में फिल्माए गए सीन देख सकते हैं।

सबसे खास बात ये है कि यश के बेटे करण जौहर ने अपने पिता का नाम रोशन करते हुए धर्मा प्रोडक्शन को बहुत आगे पहुंचा दिया। धर्मा प्रोडक्शन आज नए एक्टर्स और डायरेक्टर को डेब्यू कराने के लिए भी जाना जाता है। करण के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। करण सिंगल डैड है और वे सेरोगेसी के जरिए पापा बने हैं। करण के बच्चों का नाम यश और रूही है। करण ने अपने बेटे का नाम पापा के नाम पर रखा है और बेटी काम अपनी मां के नाम पर। उनकी मां का नाम हीरू है।

27 सितंबर 1932 को पंजाब के लाहौर में जन्में यश चोपड़ा 21 अक्टूबर 2012 को दुनिया से अलविदा कह गए थे। आपको बता दें कि म्यूजिक को लेकर यश चोपड़ा की समझ काफी बेहतरीन थी। उन्हें किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से जाना जाता था।