Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Birthday special : इस बल्लेबाज से Gautam Gambhir का आज भी होता है पंगा - Sabguru News
होम Sports Cricket Birthday special : इस बल्लेबाज से Gautam Gambhir का आज भी होता है पंगा

Birthday special : इस बल्लेबाज से Gautam Gambhir का आज भी होता है पंगा

0
Birthday special : इस बल्लेबाज से Gautam Gambhir का आज भी होता है पंगा
birthday-special-of-gautam-gambhir-here-are-some-interesting-facts-about-him
birthday-special-of-gautam-gambhir-here-are-some-interesting-facts-about-him
birthday-special-of-gautam-gambhir-here-are-some-interesting-facts-about-him

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है। 14 अक्टूबर 1981 को जन्मे गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति की अपनी नई पारी शुरू की है। लेकिन भारतीय टीम में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

भारतीय टीम ने उनके जबरदस्त प्रदर्शन के दमपर साल 2007 का आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 और 2011 आईसीसी विश्व कप का फाइनल मैच जीते थे। बता दें, गंभीर ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली थी। जबकि 2011 विश्व कप के फाइनल मैच में नाबाद 91 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।

अफरीदी से आज भी होता है पंगा
2003 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर की शुरुआत करने वाले गौतम गंभीर का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से पंगा होता रहता है। साल 2007 में कानपुर वनडे मैच के दौरान अफरीदी और गंभीर के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद से दोनों ट्वीटर पर आज भी भिड़ते रहते है।

क्रिकेट करियर
गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल हैं। गंभीर ने 147 वनडे इंटरनेशनल में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए।