Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Birthday: लंबे बाल वाले ईशांत है एशिया के बाहर बेस्ट तेज गेंदबाज - Sabguru News
होम Sports Cricket Birthday: लंबे बाल वाले ईशांत है एशिया के बाहर बेस्ट तेज गेंदबाज

Birthday: लंबे बाल वाले ईशांत है एशिया के बाहर बेस्ट तेज गेंदबाज

0
Birthday: लंबे बाल वाले ईशांत है एशिया के बाहर बेस्ट तेज गेंदबाज
birthday-special-of-indian pacer ishant sharma
birthday-special-of-indian pacer ishant sharma
birthday-special-of-indian pacer ishant sharma

स्पोर्ट्स डेस्क वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे ईशांत शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है। 6 फीट 5 इंच और लंबे बाल वाले ईशांत का जन्म 2 सितंबर 1988 को हुआ। 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और 29 जून 2007 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वनडे में डेब्यू करने वाले ईशांत ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों को जमकर धूल चटाई और चटा रहे है।

हाल ही में वह एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए है। ईशांत के नाम अब एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 156 विकेट हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, उनके 45 टेस्‍ट में 155 विकेट थे। वहीं जहीर खान ने एशिया के बाहर 38 टेस्ट मैचों में 147 टेस्ट लिए थे।

शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज
यही नहीं वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का संयुक्त रिकॉर्ड इशांत के नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लुटाए थे। इससे पहले युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही ओवर में 30 रन खर्च कर डाले थे।

आज उनके नाम 91 टेस्ट मैचों में कुल 275 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट के अलावा उन्होंने वनडे में 115 (80 मैच) और टी-20 में 8 विकेट (14 मैच) भी लिए हैं।

बॉस्केटबॉल खिलाड़ी से की शादी
इशांत शर्मा ने साल 2016 दिसंबर में भारत की बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधे। बनारस की रहने वाली प्रतिमा इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।