बॉलीवुड एक्टर, निर्देशक, संगीतकार और लेखक इन बहुमुखी प्रतिभाओं धनी राकेश रोशन आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे है। 6 सितंबर 1949 को मुंबई में जन्में राकेश रोशन ने बॉलीवुड में जमकर नाम कमाया। उन्होंने 1970 में फिल्म ‘घर घर की कहानी’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। राकेश रोशन ने साल 70 और 80 के दशक में 84 फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद 1987 में उन्होंने निर्देशन के रूप में अपनी नई पारी शुरू की।
राकेश रोशन ने साल 1987 में आई फिल्म खुदगर्ज का निर्माण और निर्देशन किया। इस फिल्म में उन्होंने जीतेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा, भानुप्रिया, अमृता सिंह और नीलम कोठारी जैसे कलाकारों को लिया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘के’ अक्षर की फिल्म करने का संकल्प ले लिया। लेकिन आपको पता है घने बाल वाला यह स्टार गंजा क्यों रहता है। इसके पीछे एक खास वजह है, तो चलिए जानते है –
साल 1987 में राकेश ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘खुदगर्ज’ बनाई थी और यह फिल्म हिट हुई। रिलीज से पहले राकेश ने तिरुपति बालाजी जाकर फिल्म की सफलता की दुआ मांगी थी कि वह गंजे हो जायेंगे। लेकिन उन्होंने फिल्म हिट होने के बाद इस मन्नत को पूरा नहीं किया। इस मन्नत के बारे में उनकी पत्नी (पिंकी) को पता था, इसके बाद पिंकी ने ही राकेश को प्रण पूरा करने को कहा।
इसी बीच उनकी दूसरी फिल्म ‘खून भरी मांग’ आई, जिसकी शुरुआत से पहले राकेश गंजे हो गए। इसके बाद से राकेश आज तक गंजे ही रहते है। उन्होंने किशन कन्हैया, करण-अर्जुन, कहो ना प्यार है, कोई मिल गया और क्रिश जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया।