अजमेर। समीपवर्ती माकडवाली गांव से गुजर रही बीसलपुर की पाइप लाइन फटने से बहे पानी के सैलाब से शुक्रवार को एक दुकान तथा मकान में भारी नुकसान पहुंचा। विभाग की ओर से संतुष्टिपूर्ण जवाब ना मिलने पर मामला थाने तक पहुंच गया।
छोटी होकर निवासी पीडित जयसिंह रावत ने क्रिश्चियनगंज थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि माकडवाली गांव में महाराज की दुकान के सामने उसकी फोटो स्टूडियो व ईमित्र की दुकान है। दुकान के पास सडक किनारे बीसलपुर की लाइन गुजर रही है। इस पाइप लाइन के फट जाने से अचानक निकला अथाह पानी दुकान व मकान के बेसमेंट में भर गया।
इतना भी अवसर नहीं मिला कि सामान आदि को निकाल सकें। देखते ही देखते दुकान में रखे कैनन कंपनी के कैमरे, कंप्यूटर, महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत अन्य सामन पानी से खराब हो गए। पानी की पाइप लाइन फटने के संदर्भ में विभाग की ओर से कार्यरत ठेकेदार के माबाइल नंबर पता कर उसे सूचना दी तथा नुकसान के बारे में बताया। इसके बावजूद उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पानी में दुकान में रखे 7 से 8 लाख रुपए के उपकरण खराब हो गए। इसके लिए सीधे तौर पर जलदाय विभाग की जिम्मेदारी बनती है। जांच कर उचित कार्रवाई करें।