नई दिल्ली। राजनीति में नेताओं के बीच जुबानी जंग आम बात है लेकिन आमने सामने आने पर सामान्य तौर पर वे एक दूसरे का अभिवादन करते हैं किंतु देश के दो बडे राजनीतिक दलों के अध्यक्ष राहुल गांधी और अमित शाह सोमवार को जब एक दूसरे के पास से गुजरे तो इनके बीच की कड़वाहट साफ नजर आई।
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद भवन में एक दूसरे के सामने से गुजरे लेकिन दोनों एक दूसरे का अभिवादन किए बिना आगे बढ़ गए।
गौरतलब है कि विभिन्न विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। दोनों ही एक दूसरे के दल की कमियों को लेकर निरंतर हमला करते रहते हैं।
शाह और गांधी जब एक दूसरे के सामने से गुजरे तो संसद भवन में कई मीडियाकर्मी मौजूद थे और इसे पूरे वाक्ये को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। गांधी संसद भवन से बाहर निकल रहे थे और शाह भवन के अंदर प्रवेश कर रहे थे।
दोनों जब एक दूसरे का अभिवादन किए बिना निकल गए तो मीडयाकर्मी गांधी की तरफ बात करने के लिए बढे लेकिन वह अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए।