अहमदाबाद। निजी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी गो एयर ने आज स्वीकार किया कि अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली इसकी एक उड़ान से पहले इसके विमान में दो कबूतर घुस गए थे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली उड़ान संख्या जी8 702 में कल जब बोर्डिंग हो रही थी तभी इसमें दो कबूतर दिखायी पड़े जिन्हें चालक दल के सदस्यों ने जल्द ही भगा दिया और विमान ने अपने निर्धारित समय शाम पांच बजे उड़ान भरी।
ज्ञातव्य है कि इस उड़ान के मुसाफिर कल तब अचरज में पड़ गये थे जब विमान के अंदर घुसने पर अंदर दो कबूतर उड़ते दिखायी पड़े।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि गो एयर को यात्रियों को इस घटना से हुई असुविधा के लिए खेद है और यह हवाई अड्डा प्राधिकारियों से वहां चिड़ियों की उपस्थिति से बचने के लिए उपाय करने का आग्रह भी करती है।
ज्ञातव्य है कि गत 19 फरवरी को यहां से बेंगलूरू के लिए उड़ान भर रहा गो एयर का एक विमान पक्षी से टकरा कर क्षतिग्रस्त भी हो गया था।