नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आज आरोप लगाया कि वह काेरोना विषाणु से जंग में देश को एकजुट रखने की बजाय बांटने और कमज़ोर करने में लगी है।
भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अलग से बैठक करके अपने मुख्यमंत्रियों को कांग्रेस का एजेंडा लागू करने को बाध्य कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी यदि कोरोना से जंग में राष्ट्र को सहयोग नहीं दे सकती तो कम से कम इस मुद्दे पर देश को बांटने का काम न करे।
हुसैन ने कहा कि वह कांग्रेस से अनुरोध करते हैं कि वह कम से कम कोरोना के मुद्दे पर सियासत न करे क्योंकि 135 करोड़ देशवासियों के संघर्ष को कमजोर करने की इजाजत कांग्रेस को कतई नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्रियों को पार्टी और राज्य के नाम पर बांटना सरासर गलत है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास सवाल उठाने के अलावा भी कोई जिम्मेदारी है क्या? कांग्रेस की रुचि केवल सरकार को बदनाम करना और देशवासियों की एकता को कमजोर करना है। कांग्रेस पार्टी ने क्या यह समझ लिया है कि विपक्ष में रहने का मतलब केवल और केवल विरोध करना होता है? कांग्रेस ऐसी निम्न स्तर की राजनीति से बाज आए।
उन्होंने कहा कि पूरा भारत कोरना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है लेकिन कांग्रेस पार्टी इसमें भी सियासत करती है। पहले राहुल गाँधी, फिर सोनिया गांधी और अब डॉ. मनमोहन सिंह भी रोज एक नया झूठ जनता के सामने परोस देते हैं और ऐसे सवाल खड़े करते हैं जिसका जवाब पहले ही दिया जा चुका होता है।
भाजपा नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी के नेता बेतुके और तथ्यहीन सवाल उठा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर पर उतारू हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विश्वास में लेकर कोरोना से निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं जिसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है। कांग्रेस को ऐसी स्थिति में इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल