Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बीजेपी अजमेर देहात की बैठक में बोले पूनिया, CM गहलोत को भूलने की बीमारी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बीजेपी अजमेर देहात की बैठक में बोले पूनिया, CM गहलोत को भूलने की बीमारी

बीजेपी अजमेर देहात की बैठक में बोले पूनिया, CM गहलोत को भूलने की बीमारी

0
बीजेपी अजमेर देहात की बैठक में बोले पूनिया, CM गहलोत को भूलने की बीमारी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश और प्रदेश में संसद द्वारा पारित नागरिक संसोधन अधिनियम पर जनजागरण अभियान चला रही जिसके तहत भाजपा अजमेर देहात द्वारा बिरला सिटी वाटर पार्क में कार्यशाला का आयोजन हुआ और साथ आगामी पंचायती राज चुनावों में जिलेभर में भाजपा को विजय बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प दिलवाया गया।

कार्यशाला के मुख्यातिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया थे तथा अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने की। अजमेर देहात के संगठन प्रभारी कालूलाल गुर्जर, सांसद भागीरथ चौधरी, पंचायत राज चुनाव के अजमेर देहात प्रभारी संजय जैन, सह प्रभारी विष्णु चेतानी, पंचायत राज चुनाव के संभाग सह प्रभारी पुखराज पहाड़िया, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, पूर्व जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, जिलाप्रमुख वंदना नोगिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना आदि भी मंच पर मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का जिलाध्यक्ष देहात देवीशंकर भूतड़ा ने केसरिया साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भूतड़ा व निवर्तमान जिलाध्यक्ष सारस्वत का भी पूनिया ने साफा पहनाकर कर स्वागत किया। विधायक सुरेश रावत की ओर से 51 किलो की माला पहनाकर, गदा भेंट कर एवं तीर्थराज पुष्कर का चित्र भेंट कर पूनिया का स्वागत किया गया।

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भूलने की बीमारी हो गयी हैं क्योंकि गहलोत आज नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 पर प्रदेश की जनता को झूठ बोलकर भ्रम में डालने का काम कर रहे हैं।

पूनिया ने डॉ. मनमोहन सिंह के 2003 में संसद के भाषण और गहलोत के जनघोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उस पत्र में साफ साफ लिखा हुआ है कि पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दुओं को नागरिकता देने के लिए काम करेंगे। गहलोत अब खुद अपने वादे से मुकर गए हैं।

पूनिया ने गहलोत के इस व्यवहार को दोगला चरित्र बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है न कि किसी की नागरिकता छीनने का लिए। कांग्रेस बिना वजह समाज में वैमस्य पैदा करने लिए गुमराह कर रही हैं। पूनिया ने बताया कि 500 से अधिक मुस्लिमों ने अपनी इच्छा से भारत की नागरिकता ली है, केंद्र सरकार ने यह नागिरकता दी है।

पूनिया ने कहा कि आजतक ऐसा नहीं हुआ कि संसद द्वारा पारित क़ानून के खिलाफ कोई मुख्यमंत्री शांति मार्च निकाले लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करने के लिए यह मार्च निकाल रहे हैं। कांग्रेस राज में प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी हैं, उस पर मुख्यमंत्री का ध्यान नहीं जा रहा।

पूनिया ने कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत पर भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गहलोत सरकार किसी बात का सामना करने के लिए तैयार नहीं है। मैने कोटा अस्पताल का जब दौरा किया तब वहां आईसीयू में नर्सिंग स्टाफ नहीं था। एक पलंग पर तीन तीन बच्चे लेटे हुए थे। अस्पताल में गंदगी का ढेर लगा था। खिड़कियों पर जालियां व पर्दे भी नहीं थे।

उस अस्पताल में 19 वेंटिलेटर में से 10 काम ही नहीं कर रहे हैं। चिकित्सा मंत्री दुबई में बैठकर सिर्फ ट्वीटर पर बयानवीर बन रहे हैं। वे कोटा जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। मुख्यमंत्री और कोटा क्षेत्र से ही आने वाले मंत्री ने अभी तक उस अस्पताल में जाने तक की संवेदनशीलता नहीं दिखाई। जबकि भाजपा के नेताओं ने आगे बढ़कर मृतक बच्चों के परिजनों से मिले तथा उन्हें हर संभव मदद करने का कहा है। जबकि अशोक गहलोत सिर्फ गांधी परिवार के चरणों में दिल्ली माथा टेकने में व्यस्त रहते हैं।

पूनिया ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 76 हजार मुकदमे इस राज में दर्ज हो चुके हैं सरकार को इस बात की चिंता ही नहीं हैं। पेट्रोल डीजल के दामों पर भी पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने जबरन 4% वेट प्रदेश की जनता पर थोप रखा है, इसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए हैं लेकिन मुख्यमंत्री इसका आरोप मोदीजी पर लगा देते हैं।

पूनिया ने कहा कि अजमेर से मेरा पुराना नाता रहा है। युवा मोर्चा द्वारा 1998 में निकाली युवा जनजागरण पद यात्रा तारागढ़ से लोहगढ़ तक मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।

देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत राज चुनावों के लिए सुझाव लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूतड़ा ने कहा कि अजमेर जिले में पार्टी को सभी पंचायत समितियों व ज़िला परिषद में जीत मिले इसके लिए कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें और तैयारियों में जुट जाएं।

कार्यशाला को अजमेर देहात संगठन प्रभारी कालूलाल गुर्जर, सांसद भागीरथ चौधरी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने संबोधित किया। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं मंच संचालन महामंत्री राधेश्याम पोरवाल ने किया। कार्यक्रम में विधानसभा प्रत्याशी, पालिकाओं के चेयरमैन, प्रधान, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।