अजमेर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सत्ता से बाहर होने के बाद अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। मजबूत विपक्ष के रूप में बीजेपी ने अब कांग्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को शहर जिला बीजेपी की बैठक पूरी तरह कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने तथा लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का ध्येय लेकर रणनीति के तहत कदम बढाने पर मंथन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के किसानों का संपूर्ण कर्जा सरकार आने पर 10 दिन में माफ करने तथा बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए प्रतिमाह भत्ता देने का वादा किया। कांग्रेस को सत्ता में आए एक महीना 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अपने वादे पर सरकार अमल नहीं कर पाई और कागजी घोडे दौडा रही है।
कांग्रेस के नेता कभी कर्ज माफी के लिए समिति का गठन करने की आड लेकर तो कभी प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कर टालमटोल कर रहे हैं। जबकि भाजपा ने अपने वादे के मुताबिक प्रदेश के 28 हजार किसानों का 50,000 तक का लोन माफकर उन्हें प्रमाण पत्र दे दिए थे। इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की सीमा 20 से 40 लाख बढ़ाने तथा कंपोजिट स्कीम से आम जनता को राहत प्रदान की।
दुखद बात है कि कांग्रेस सरकार के अभिभाषण में आर्थिक आधार पर पिछड़ो को 10% आरक्षण तथा बेरोजगारों को 3500 का वजीफा देने का कोई जिक्र नहीं किया गया है। भाजपा जनता को उसका हक दिलवाने के लिए संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।
28 जनवरी को सुबह 11 बजे भाजपा के सभी 6 मंडलों तथा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता डाक बंगले पर एकत्रित होंगे तथा वहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
इससे पहले 27 जनवरी को केसरगंज स्थित गोल चक्कर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण आयोजित किया जाएगा। सभी बूथों में होने वाले कार्यक्रम के अतिरिक्त मन की बात के इस कार्यक्रम के संयोजक धर्मेश जैन तथा सह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी व तुलसी सोनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
जनवरी माह से आगामी लोकसभा चुनाव तक के कार्यक्रम तीन श्रेणियों में विभाजित किए गए हैं। पहली श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रम, दूसरी श्रेणी में तीन या चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाए गए क्लस्टर पर होने वाले कार्यक्रम तथा तीसरी श्रेणी में सभी मोर्चों के अभियान शामिल हैं।
बैठक में अजमेर लोकसभा चुनाव के संयोजक शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि क्लस्टर स्तर पर होने वाले शक्ति केंद्र सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन तथा युवा संसद का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठे वादों के आधार पर सत्ता में आई है लेकिन उसकी असलियत अब जनता के सामने आ गई।
पार्टी द्वारा आगामी 3 मार्च तक शहीद सम्मान समारोह 10 से 25 फरवरी के बीच अल्पकालिक विस्तारक योजना के तहत प्रत्येक मंडल से 15 विस्तारक दूसरे क्षेत्रों में जाएंगे। 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बलिदान दिवस पर समर्पण दिवस, 12 फरवरी से 2 मार्च तक महा संपर्क अभियान, आगामी 23 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय यूथ टाउन हॉल मैं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 20 से 25 युवा आइकन जाएंगे जो अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करते हैं।
इसी प्रकार 26 फरवरी को पूरे देश में 5:30 से 9 बजे तक कमल दीया संकल्प अभियान सभी लाभार्थियों के साथ सभी घरों पर चलाया जाएगा। 2 मार्च को पूरे देश में विधानसभा स्तर पर मोटरसाइकिल महारैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें प्रत्येक बूथ से न्यूनतम 10 नामों की सूची शीघ्र ही तैयार कर ली जाएगी।
विधानसभा चुनाव के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल को अजमेर व्यापारिक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने ज्ञापन देकर अजमेर व जयपुर के बीच डेमू ट्रेन चलाने की मांग की थी। रेल मंत्री द्वारा इस मांग को पूरी करने पर शिव शंकर हेड़ा ने व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविंद्र जैन का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि यह आश्चर्य का विषय है कि केवल जनवरी माह में प्रदेश भर में स्वाइन फ्लू से अधिकतम मौतें हुई हैं। हालात में सुधार व निराकरण के सवाल पर चिकित्सा मंत्री का बयान कि वह पहले 26 जनवरी को झंडारोहण करेंगे उसके पश्चात स्वाइन फ्लू के लिए पूरे प्रदेश में जाएंगे। जबकि स्वाइन फ्लू ऐसी बीमारी है जिसको प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा मंत्री को लेना चाहिए। स्वाइन फ्लू के केस दर्ज कराने के प्रकरणों में भी धांधलीबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर 20 जनवरी को भाजपा की आोर से प्रत्येक बूथ पर अभियान चलाया गया। 25 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम दिन है तथा कोई भी पात्र व्यक्ति से वंचित नहीं रहे यह चिंता प्रत्येक कार्यकर्ता को रहनी चाहिए।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया तथा जिला महामंत्री जय किशन पारवानी ने आभार व्यक्त किया। महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीकिशन सोनगरा, धर्मेश जैन, पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कवल प्रकाश किशनानी, जिला महामंत्री रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, सोम रतन आर्य, उषा किरण जोशी, संपत भाटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा, राजकुमार लालवानी, योगेश शर्मा, बलराज कच्छावा, गंगाराम सैनी, लोकसभा मीडिया प्रभारी अनीश मोयल, आईटी सेल के संयोजक अनुपम गोयल, भाजपा कार्यालय प्रभारी सैयद सलीम फराज सागर, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा, एससी मोर्चा के अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान, एसटी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मीणा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव, पार्षद चंद्रेश सांखला, सुखदेव सिंह रावत, सुरेश गोयल, दीपक सिंह राठौड, हितेश डायबरिया समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।