बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कुछ लोग घायल हो गए।
भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न में नारेबाजी करते हुए बेगूसराय शहर के पटेल चौक के समीप से गुजर रहे थे तभी चौक के निकट स्थित भाकपा के कार्यकर्ताओं ने उनपर पथराव किया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव किया।
इस झड़प में दोनो पक्षों के कई कार्यकर्ताओं को आशिंक चोटें आई है। वहीं, दूसरी तरफ मतगणना केन्द्र के समीप ही भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना हैं।
भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह की तय जीत को देखते हुए उनके समर्थक कांग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने पटाखे जलाने के साथ ही खुशी मना रहे थे। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
उधर, मतगणना के दौरान कुछ पोलिंग एजेंटों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी और बदलने की शिकायत की। इस दौरान एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने वाले महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन के समर्थक बताए जा रहे हैं।
समर्थकों का आरोप है कि ईवीएम में गड़बड़ी की गयी है क्योंकि साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के कस्बा स्थित बूथ पर कुल 789 लोगों ने मतदान किया था। मतगणना के दौरान ईवीएम में मात्र 189 लोगों के ही मतदान करने की बात सामने आ रही है। इस हंगामे के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।