श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी भाजपा की विधायक संतोष बावरी के पिता सूरतगढ़ में पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
विधायक का पिता सेवानिवृृत्त सीआई लूणाराम बावरी और एक अन्य व्यक्ति को कल रात को गिरफ्तार किया वहीं उनकी कार को पुलिस ने पर्याप्त कागजात नहीं होने के कारण एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया।
सूरतगढ़ सिटी थाना में सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान ने बताया कि कल रात्रि 9.30 बजे सुभाष चौक में दो व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाने तथा लोगों के साथ बेवजह झगड़ा करने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया तो दोनों व्यक्तियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। यह पता चलने पर वह खुद मौके पर गए।
सुभाष चौक में लूणा राम बावरी निवासी अनूपगढ़ तथा श्योपतराम बावरी निवासी वार्ड नंबर 6 सूरतगढ़ अत्यधिक शराब के नशे में धुत थे, जो लोगों से बेवजह झगड़ा करने पर उतारू थे। उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस पर दोनों को शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशे में धारा 151 के तहत हिरासत में ले लिया गया।
दोनों का रात को ही मेडिकल चेकअप करवाया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग से रिटायर्ड लूणाराम अनूपगढ़ से भाजपा विधायक संतोष देवी बावरी के पिता हैं।