Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राहुल के ट्वीट का BJP ने दिया करारा जवाब, शेयर की 8 साल पुरानी खबर - Sabguru News
होम Northeast India Assam राहुल के ट्वीट का BJP ने दिया करारा जवाब, शेयर की 8 साल पुरानी खबर

राहुल के ट्वीट का BJP ने दिया करारा जवाब, शेयर की 8 साल पुरानी खबर

0
राहुल के ट्वीट का BJP ने दिया करारा जवाब, शेयर की 8 साल पुरानी खबर
BJP attacks rahul gandhi on detention camp assam camp
BJP attacks rahul gandhi on detention camp assam camp
BJP attacks rahul gandhi on detention camp assam camp

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस सड़को पर उतर आई है। एक तरफ विरोध तो दूसरी तरफ इसका समर्थन किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे है। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार दिया है। लेकिन इसका भाजपा ने भी मुंह जवाब दिया है।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने साल 2011 की असम सरकार की प्रेस रिलीज ट्वीटर पर शेयर कर राहुल को जवाब दिया है। इस रिलीज में 362 अवैध घुसपैठियों को तीन डिटेंशन कैंप में भेजने की बात कही गई है।

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी समय-समय पर विदेश जाते रहते हैं। एक बार उन्हें वीज़ा लिमिट से ज्यादा वहां पर रुकना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह उनकी पहचान की जाती है और फिर वापस भेजने से पहले कैसे उन्हें डिटेंशन सेंटर में डाला जाता है। तब वह सीख पाएंगे कि कैसे दूसरे देश अवैध घुसपैठियों के साथ डील करते हैं।’

आईटी सेल प्रमुख मालवीय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘साल 2011 में असम की कांग्रेस सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की थी, जिसमें 362 अवैध घुसपैठियों को डिटेंशन कैंप में भेजने की बात कही गई थी। सिर्फ इसलिए कि भारत ने आपको नकार दिया है, अब क्या आप नफरत से इसे नष्ट करने में जुट जाएंगे? बता दें कि 2011 में असम में कांग्रेस की सरकार थी और तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री थे।’