अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों के साथ चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा चौधरी को जीत की अग्रिम बधाई भी प्रेषित की।
उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में जनसम्पर्क गंज स्थित गुरुद्वारा साहिब के दर्शन से प्रारंभ हुआ। इसके बाद चौधरी ने जाटव समाज शिव मंदिर, कमला बाड़ी, दिल्ली गेट, लोंगिया, नवल नगर चौक, कुमार बावड़ी, प्रेम प्रकाश आश्रम दिल्ली गेट, धान मंडी में मतदाताओं से मुलाकात कर मत व समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह अजमेर का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे खरा उतरेंगेे तथा अजमेर को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाना ही मुख्य लक्ष्य होगा।
पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर की जनता ने हमेशा ही भाजपा को विशेष प्यार व आशीर्वाद दिया है। इस बार पर जरूर देगी इस बार अजमेर उत्तर से जीत का अंतर ऐतिहासिक होगा। अजमेर उत्तर की जनता राष्ट्र के विकास को गति देने के लिए अजमेर की इस विकास यात्रा को और रफ्तार देने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान जरूर करेगी।
इसके बाद नया बाजार, चौपट, चूड़ी बाजार होते हुए मदार गेट, क्लॉक टॉवर, न्यू मैजिस्टिक, डिग्गी चौक, सीताराम बाजार में घर घर पहुंचकर संपर्क किया। अपराहन बाद कोटडा पिंकी गार्डन, आजादनगर, सिने वर्ल्ड, पंचौली चौराह, आना सागर पुलिस चौकी, नागफनी संजय नगर चौराहा, टीचर कॉलोनी, शिवनगर, कीर्ति नगर, फायसागर रोड, बोराज, हाथी खेड़ा होते हुए चामुंडा चौराहा होते हुए काजीपुरा, खरेखडी में ग्रामीणों से मुलाकात की। अजयसर में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान आमजन में भाजपा के पक्ष में मतदान को लेकर इतना उत्साह था कि कई स्थानों पर तो भाजपा प्रत्याशी को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करने से पूर्व ही आमजन ने एक स्वर में कहा कि हम सब भाजपा के साथ हैं। हम सब मोदीजी के नेतृत्व में विश्वास करते हैं। हम सभी स्वयं को चौकीदार मानकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे।
दुकानदारों तथा व्यवसायियों ने ने कहा कि मोदी ने पार्टी के मेनिफेस्टो में राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाने की घोषणा की है, यह एक ऐतिहासिक कार्य है। इससे व्यापारियों को एक बड़ा मंच उपलब्ध होगा।
जनसंपर्क के दौरान शहर जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा महापौर धर्मेंद्र गहलोत, महामंत्री रमेश सोनी, आंनद सिंह राजावत, जयकिशन पारवानी, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, उत्तर प्रभारी घीसू गढ़वाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, पार्षद धर्मपाल जाटव, राजकुमार साहू, अनिल नरवाल, अनीश मोयल, भारती श्रीवास्तव, शफीक खान, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि शर्मा, विजय टॉक, रविन्द्र जसोरिया, प्रकाश बंसल राहुल जयसवाल, लवलेश बंसल अंकुर सोनी, भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह राजावत,आदि उपस्थित रहे।
चौधरी सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसम्पर्क
अजमेर लोकसभा चुनाव मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आज भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, देहात अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, भाजपा नेता राधेश्याम पोरवाल व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास के साथ केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सराणा, गोयला, सरसड़ी, रामपाली, प्रान्हेड़ा, भीमडा़वास, कादेड़ा, पीपलाज, गोरधा, मेहरूकलां, सदारा, पारा, गुलगांव, ओलाली, खवास, भराई होते हुए होते हुए रात 07.30 बजे केकड़ी शहर में जनसम्पर्क करते हुए जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
दो दिन बैंसला अजमेर में करेंगे जनसम्पर्क
भाजपा एवं किसान नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अजमेर लोकसभा क्षेत्र में दिनांक 23 अप्रेल को डूमाडा, डोडियाना, सरसड़ी, नागेलाव, नाड़ (भडसूरी), पगारा, बिड़िक्चावास, देवपुरा बावलों का खेड़ा, न्यारा व ढाल एवं 24 अप्रेल को देवनगर (पुष्कर), माकड़वाली, देवमाली, कानिया, छछुन्दरा, बसो का बड़ला, खातोली, रूपनगढ़ व कल्याणीपुरा में जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को जिताने की अपील करेंगे।