Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bjp candidate bhagirath choudhary poll campaign in dudu assembly area-कांग्रेस का परदेशी पंछी चुनाव बाद उड़ जाएगा : भागीरथ चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस का परदेशी पंछी चुनाव बाद उड़ जाएगा : भागीरथ चौधरी

कांग्रेस का परदेशी पंछी चुनाव बाद उड़ जाएगा : भागीरथ चौधरी

0
कांग्रेस का परदेशी पंछी चुनाव बाद उड़ जाएगा : भागीरथ चौधरी

अजमेर/दूदू। अजमेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने दूदू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहा कि कांग्रेस का परदेशी पंछी चुनाव खत्म होते ही अजमेर से उड़ जाएगा और मैं चुनाव बाद भी जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा के लिए तैयार मिलूंगा।

शनिवार को महलां, झरना, बोराज, उमरियावास, गुढ़ा बेसल, बिचूण, मोखमपुरा, गाड़ोता, सांवरदा, गिदानी, नानण, बिंगोलाव, मरवा, ममाणा, साली, गहलोता, सिरोहीकलां में जनसंपर्क के बाद साखून में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

चौधरी ने कहा कि राजस्थान के बेरोजगारों के साथ ठगी करने के बाद अब कांग्रेस रोजगार देन का झांसा दे रही है। जनता तो कांग्रेस के 100 दिन के शासन में सब समझ गई है अब इनके झांसे में कोई नही आने वाला है। हर बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने का कांग्रेस ने चुनाव से पहले झूठा वादा किया। यह वादा अब तक नहीं निभाया। इस लोकसभा चुनाव में अजमेर का युवा, बेरोजगार 29 अप्रेल को मतदान कर कांग्रेस की विदाई का भत्ता गिफ्ट करेगा।

आयुष्मान भारत योजना में गरीबों का मुफ्त ईलाज

भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 70 साल में कभी गरीबों का मुफ्त ईलाज नहीं करवाया वे लोग मुफ्त ईलाज करवाने का गरीबों को झांसा देने में लगे हैं, जबकि हमारी केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना चलाकर सरकारी ही नही बल्कि निजी अस्पतालों में भी मुफ्त ईलाज की सुविधा मुहैया कराई। ऐसे में कांग्रेस अब कौनसे मुफ्त ईलाज की बात कर रही है?

कांग्रेस नें छीना महिलाओं का हक

जनसम्पर्क में मौजूद महिलाओं से मुखातिब होकर भागीरथ चौधरी ने कहा कि राजस्थान की वसुन्धरा सरकार ने महिलाओं को घर का मुखिया बनाकर भामाशाह योजना से प्रत्येक परिवार को जोड़ने का काम किया, लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही राजस्थान में भामाशाह योजना बन्द करके महिलाओं का हक छीन लिया। भामाशाह योजना में मिलने वाली योजनाओं का लाभ किसी भी महिला को नहीं मिल पा रहा हैं।

कमलमय दिखी दूदू प्रधान

चौधरी के जनसम्पर्क में दूदू की प्रधान संतोष कड़वा कमल के फूल से पिंटेड साड़ी पहनी दिखाई दीं। लोगों ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति मेरा समर्पण है और राष्ट्रवाद की भावना सभी को रखनी चाहिए, कड़वा ने कहा कि इस बार पूरा भारत भगवामय होगा और हर लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलेगा।

बाबा साहब अम्बेडकर को किया नमन

चौधरी ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के मोखमपुरा गांव में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित कर कहा कि भीमराव अम्बेडकर के विचार देश को अखण्ड बनाने के लिए वर्तमान परिदर्श में अति आवश्यक है।

101 मीटर लम्बा पहनाया साफा

गुड़ा बेसल गांव में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को ग्रामवासियों ने 101 मीटर लम्बा साफा पहनाकर स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि शत प्रतिशत मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करके देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में योगदान देंगे।

बंदे के बालाजी को लगाई धोक

भागीरथ चौधरी ने दूदू स्थित बंदे के बालाजी धाम में धोक लगाकर अजमेर लोकसभा क्षेत्र के खुशहाली की प्रार्थना करी। जनसम्पर्क के दौरान चौधरी के साथ दूदू पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, दूदू प्रधान संतोष कड़वा सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहें।

चौधरी का रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा में जनसम्पर्क

अजमेर लोकसभा चुनाव मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी रविवार को पूर्व मंत्री व अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी व शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के साथ अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क करेंगे।

पहले चरण में गंज स्थित गुरूद्वारा साहिब में दर्शन कर आरम्भ करते हुए ऋषि घाटी, कमला बावड़ी रोड़, देहली गेट, गांधीनगर, लौंगिया, धानमण्डी, कड़क्का चौक, नया बाजर, चौपड़, गोल प्याऊ, सोलथम्बा, चुड़ी बाजार, गांधीभवन, क्लॉक टॉवर, मैजेस्टिक, डिग्गी चौक, सीताराम बाजार, केसरगंज चक्कर व दूसरे चरण में तेजा चौक, कोटड़ा, पसंद नगर, पिंक गार्डन, आजाद नगर, सरपंच का बाड़िया, सिनेवर्ल्ड, पंचौली चौराहा, आनासागर पुलिस चौकी, नागफणी तिराहा, संजय नगर चौराहा, टीचर्स कॉलोनी, शिवनगर, कीर्तिनगर, फायसागर रोड़, बोराज हताई, गांधी चौक, रावत नगर, तलाई, कानाड़ी, हाथीखेड़ा मुख्य गांव, काजीपुरा हताई, खरेखड़ी होते हुए अजयसर में जनसंपर्क कर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगें।