अजमेर। अजमेर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने शुक्रवार को मसूदा विधानसभा क्षेत्र के कानिया, जालिया, हनुतिया, जीवाणा, दौलतपुरा तथा नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के ब्रिक्च्यावास, लीडी, लामाना, डोडियाना, दांतडा में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीण मतदाताओं से वोट की अपील की।
चौधरी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि देश की जनता को मोदी पर पूरा भरोसा है, यही वजह है कि कांग्रेस अजमेर सहित पूरे देश में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस ने अपनी फूट डालो और राज करो की नीति के अनुरूप लोगों को आपस में लडाने तथा तोड़ने का काम चालू कर दिया है। झूठ वादे और झांसे देने वाली कांग्रेस को अजमेर लोकसभा क्षेत्र की जनता भी सबक सिखाने को तैयार बैठी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रीति, नीति, योजनाएं गरीबों के लिए कल्याणकारी रही हैं। मोदी सरकार की योजनाओं से देश भर में व्यापक पैमाने पर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचा है।
मसूदा व नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, भाजपा देहात अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत सहित स्थानीय भाजपा नेता व जनप्रतिनिधीगण मौजूद रहे।
किसानों से दगा करने वाली पार्टी है कांग्रेस
चौधरी ने जनसम्पर्क में स्थानीय किसानों से मुलाकात तथा उनसे बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे उनमें से किसानों से जुड़ा एक भी वादा पूरा नहीं किया। कर्जा माफी के नाम पर किसानों को ठगने वाली कांग्रेस अब झांसा देने में लगी है।
भाजपा जीत से दिल्ली में सुनाई देगी अजमेर की धमक
चौधरी ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा को अजमेर लोकसभा क्षेत्र से आप लोग जिताओं, मैं आप से वादा करता हूं कि भाजपा के जीतते ही अजमेर की धमक दिल्ली में सुनाई देगी। अजमेर के युवाओं, महिलाओं, किसानों व सभी वर्गाे की आवाज बनकर संसद में उठाने के लिए कटिबद्ध रहूंगा।
कांग्रेस के खिलाफ गुस्से में हैं महिलाएं
चौधरी ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं के कल्याण व उत्थान की योजनाओं जिसमें भामाशाह योजना, राजश्री योजना आदि को बन्द करना कांग्रेस को इस चुनाव में भारी पड़ेगा। कांग्रेस की करतूतों से गुस्साई महिलाए चुनाव में अपनी वोट की ताकत से कांग्रेस को सबक सिखाएंगी।
अजमेर शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे चौधरी
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में शिरकत की। राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की। इसी तरह वेश्य समाज की ओर से लक्ष्मीनयन में आयोजित कार्यक्रम में भागीरथ चौधरी के प्रति समाज ने मत और समर्थन का भरोसा दिलाया। रावणा राजपूत समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की गई।
अनिता भदेल व देवनानी ने पैदल मार्च कर साधा संपर्क
अजमेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल व वासुदेव देवनानी ने संघन जनसंपर्क किया।
केसरगंज गोल चक्कर स्थित वैदिक मंत्रालय से विभिन्न मार्गाे से होते हुए नया बाजार चौपड़ तक जनसंपर्क के दौरान बडी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, पार्षद, बूथ अध्यक्ष सहित भाजपा नेता मौजूद रहें।
केकड़ी, नसीराबाद व दूदू विधानसभा क्षेत्र में होगा जनसम्पर्क
लोकसभा चुनाव मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि शनिवार दोपहर 1 बजे से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी केकड़ी, नसीराबाद व दूदू विधानसभा केे फागी क्षेत्र में अपना चुनावी जनसम्पर्क करेंगे। इस अवसर पर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, दूदू पूर्व विधायक प्रेम चन्द बैरवा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।
बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में रोड शो करेंगे सन्नी देओल