Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bjp candidate bhagirath choudhary poll campaign in nasirabad assembly area-अजमेर का विकास, अजमेर का बेटा करवा सकता ना की बाहरी : भागीरथ चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर का विकास, अजमेर का बेटा करवा सकता ना की बाहरी : भागीरथ चौधरी

अजमेर का विकास, अजमेर का बेटा करवा सकता ना की बाहरी : भागीरथ चौधरी

0
अजमेर का विकास, अजमेर का बेटा करवा सकता ना की बाहरी : भागीरथ चौधरी

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया तथा देराठु, लोहरवाड़ा, भटियानी, झझवासा, न्यारा, बाघसुरी, नांदला, भवानीखेड़ा, राजोसी, बिठूर, राजगढ़, लीडी, लामाना, डोडियाना तथा दातड़ा में जनसम्पर्क किया।

जनसम्पर्क के दौरान गांवों में ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया कि ग्रामीण परिप्रेक्ष्य से आने वाले अनुभवी व किसान के बेटे भागीरथ चौधरी को जीताकर संसद भेजेगी। चौधरी पूर्व में भी किसानों और ग्रामीणों की समस्या के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करते रहे हैं। चौधरी से श्रेष्ठ कोई नहीं है। चौधरी को वोट देकर अजमेर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत के साथ संसद भेजेंगे।

जनसंपर्क के दौरान अपार मिल रहे प्यार और समर्थन से प्रसन्न भागीरथ चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे संसद जाएंगे तो गांव की समस्याओं के समाधान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अजमेर में पानी की समस्या को खत्म करने का सबसे बड़ा प्रयास पूर्व सांसद सांवरलाल जाट ने किया था। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जिले के सभी गांवों में पानी पहुंचाने के लिए 6000 करोड़ की योजना बनाई थी लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कई गांवों में चार-चार दिन तक पानी नहीं पहुंच रहा।

पेयजल समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस धरती का लाल हमेशा आपके बीच रहेगा। कुछ बाहरी भी आएंगे, उनकी बातों में हमें नहीं आना है। वाहरी आएंगे और फिर चले जाएंगे। भागीरथ चौधरी हमेशा आपके साथ रहा है और रहेगा।

बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि भाजपा संगठनात्मक रूप से अजमेर देहात में बहुत मजबूत है, सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ चुनावी काम में जुटे हुए हैं। निष्ठावान कार्यकर्ताओं के आधार पर ही अजमेर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी चौधरी की ऐतिहासिक जीत होगी। देश-प्रदेश व अजमेर में देश के कुशल नेतृत्वकर्ता नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने को लेकर आमजन बेताब हैं।

बंजारा समाज ने किया भागीरथ चौधरी का भव्य स्वागत

अजमेर राजस्थान बंजारा समाज के समाज बंधुओं ने अजमेर लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का भव्य स्वागत किया। अजमेर के ऋषि घाटी स्थित बंजारा समाज की लोगों ने लोकसभा के प्रत्याशी चौधरी के साथ ही शहर जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा विधायक वासुदेव देवनानी मेयर धर्मेंद्र गहलोत संजय नगर महामंत्री रमेश सोनी मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा पार्षद धर्मपाल जाटव वे सभी पदाधिकारियों को 51 किलों के फूलों से बनी माला पहनाई।

गोपाल बंजारा ने बताया की बंजारा समाज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में को हमेशा वोट डालकर विजय बनाता आया साथ ही यह समाज 100% मतदान करता है। इस बार नव मतदाता की संख्या अधिक है। समाज के वरिष्ठ खिवराज बींजरावत, अर्जुन भूकिया, जगदीश गौरबा, ओम प्रकाश बींजरावत, भागचंद बिंजरावत, ललित केलूत, अशोक बढ़तीया, खूबचंद बुखिया, सरवन गोरामबा, बबलू केलूत, मुकेश बींजरावत, मिट्ठू बींजरावत, ताराचंद विजरावत समेत बडी संख्या में बंजारा समाज के लोग उपस्थित रहे।

चौधरी का बुधवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी बुधवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में गनाहेड़ा, किशनपुरा, नांद, तिलोरा, कड़ैल, खौरी, देवनगर, कानस, होकरा होते हुए रूपनगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। पुष्कर विधायक सुरेश रावत उनके साथ होंगे।