अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने सोमवार को पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की तथा जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद मांगा। शाम को अजमेर के धोलाभाटा में माली समाज के होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावों में राष्ट्रवाद ही उनका मुद्दा है और इसे ही लेकर वे जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन भाजपा की पहचान रही है और वे पुष्कर सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में अपने नाम को सार्थक सिद्ध करते हुए विकास की भागीरथी बहाएंगे।
उन्होंने पवित्र पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास करने का भरोसा दिलाया। पुष्कर प्रवास के दौरान उन्होंने पंडितों की बही में लिखा “में भी चौकीदार”। इससे पहले भगीरथ चौधरी का पुष्कर पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में भाजपाइयों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधायक वासुदेव देवनानी, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, अरविंद यादव, जिला प्रमुख् वंदना नोगिया, पंचायत समिति प्रधान अशोक रावत सहित कई नेता उनके साथ थे।
चौधरी ने माली समाज के कार्यक्रम में की शिरकत
अजमेर के धोलाभाटा में माली समाज के फाग महोत्सव एवं होली स्नेह मिलन में भाजपा के घोषित प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। आयोजकों की ओर से उन्हें साफा बांधकर सम्मान किया गया। चौधरी ने कुछ देर रुकर श्री खाटूश्याम बाबा के भजनों का आंनद लिया। चौधरी के साथ जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अजमेर शहर बीजेपी अध्यक्ष शिव शंकर हेडा, पार्षद संतोष मौर्य भी साथ थीं।