Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी जीती - Sabguru News
होम Breaking राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी जीती

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी जीती

0
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी जीती

राजसमंद। राजस्थान में राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार दीप्ति माहेश्वरी ने पांच हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की हैं।

दीप्ति माहेश्वरी केे चुनाव जीत जाने से भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी हैं। भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को पांच हजार से अधिक मतो से हराया। दीप्ति माहेश्वरी को 74 हजार से अधिक मत मिले जबकि बोहरा ने 68 हजार से अधिक मत हासिल किए।

उल्लेखनीय है कि गत 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उनकी पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को अपना उम्मीदवार बनाया था। उनके चुनाव जीत जाने से भाजपा से राजसमंद में अपना दबदबा कायम रखा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने विजयी पार्टी प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि आशा है वह आमजन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुए राजसमंद के विकास रथ को आगे बढ़ाएंगी।

जनता के विश्वास को कायम रखेंगे : दीया कुमारी

राजसमंद की सांसद दीयाकुमारी ने आमजन और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि राजसमन्द विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत, आमजनता की जीत है।
सुश्री दीया कुमारी ने आज यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने यहां सरकारी मशीनरी का जमकर दूरपयोग किया था लेकिन जनता के फैसले के आगे सब हथकंडे धराशाही हो गए।

उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी और हम मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। जनता ने पूर्व की तरह ही एक बार फिर से भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है और इस विश्वास को हम कायम रखेंगे।