जयपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री तथा सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने राजीव नगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नही है, यह दो विचारधाराओं के बीच चुनाव है।
भारतीय जनता पार्टी विकास की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार की भामाशाह योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित सभी योजनाओं का केन्द्र समाज की अंतिम पंक्ति में खडा व्यक्ति होता है। भारतीय जनता पार्टी अन्त्योदय की योजना को आधार बनाकर ही काम करती है।
इससे पहले डाॅ. चतुर्वेदी ने बनीपार्क मण्डल के वार्ड 23 में शैतान सिंह काॅलोनी, जेपी काॅलोनी, रामनगर, शास्त्री नगर, सुन्दर नगर, हरि मार्ग, यादव काॅलोनी, भगत वाटिका, कान्ता काॅलोनी, पार्क व्यू काॅलोनी, दुर्गा विस्तार, नारायणपुरी, एनबीसी स्टाॅफ काॅलोनी तथा आस-पास के क्षेत्र में जन सम्पर्क किया।
डाॅ चतुर्वेदी ने वार्ड 23 और वार्ड 29 के कार्यालय का भी उदघाटन किया। जन सम्पर्क के दौरान पार्षद चंचल सैनी, मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड, विजय अग्रवाल, रवि माथुर, पुष्कर दत्त शर्मा, राकेश गुर्जर, आंचल अवाना, सुभाष व्यास, आशीश बागड़ा, विवेक अरोड़ा, महेन्द्र पंवार, निर्मल राजपुरोहित, गौरव विजयवर्गीय, मुरारी लाल खण्डेलवाल, पवन शर्मा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।