चंडीगढ़ । देश में आम चुनावों के तहत केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट के गत 19 मई को हुये चुनाव की आज हाे रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद किरण खेर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल से लगभग पांच हजार मतों से आगे चल रही हैं।
खेर को अब तक लगभग 44000 और बंसल को लगभग 39000 मत मिले हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में खेर ने एक बार राज्यसभा और चार बार लोकसभा सांसद रहे बंसल को 69,642 मतों के अंतर से पराजित किया था। खेर को 1,91,362 और बंसल को 1,21,720 मत मिले थे। वहीं आम आदमी प्रत्याशी और जानी मानी मॉडल गुल पनाग 1,08,679 मत हासिल कर तीसरे स्थाान पर रहीं थीं।
इस बीच आप प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन इस चुनाव में बहुज पिछड़ गये हैं तथा पार्टी ने अभी से ही इस चुनाव में अपनी हार मान ली है। चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के अविनाश सिंह शर्मा चौथे स्थान पर चल रहे हैं। इस चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं।