सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले की शिवगंज नगर पालिका में भाजपा के सभापति पद के प्रमुख दावेदार माने जाने वाले प्रत्याशी दिनेश बिंदल का नामांकन रिटर्निंग अधिकारी ने खारिज कर दिया है। बिंदल ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया है, वे इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की सूचना के अनुसार इस वार्ड से भरत कुमार और बाबूलाल के साथ दिनेश कुमार का भी नामांकन रद्द किया गया है।
दिनेश बिंदल को शिवगंज नगर परिषद में वार्ड संख्या 23 से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। उनके खिलाफ कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार सूरज परिहार ने ये आपत्ति लगाई थी कि उन्हें पीएफए एक्ट में सजा हो रखी है। इस पर दिनेश बिंदल ने आपत्ति के जवाब में सभी दस्तावेज पेश करते हुए बताया कि उन्होंने इस निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की हुई है और सजा को स्टे किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि उन्हें उसके बाद न तो कोई सजा हुई है और न ही उन्होंने कोई शास्ति भरी है। उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन दाखिल करने में किसी भी तरह की कोई सूचना भी नहीं छिपाई है। दोनों पक्षों के बीच करीब तीन घंटे तक सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दिनेश बिंदल का नामांकन खारिज कर दिया।
दिनेश बिंदल ने सबगुरु न्यूज को बताया कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उनका नामांकन खारिज किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह डर था कि उनके पहुंचने पर नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी इसलिए वह मजबूत व्यक्ति को पहले ही बाहर करने की कोशिश में है। उन्होंने कहा कि वे कल अपील के लिए उच्च न्यायालय में जाएंगे।
इसी तरह स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के करीबी माने जाने वाले वार्ड संख्या 27 के कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार हबीबी शेख के खिलाफ उन्हीं के वार्ड के व्यक्ति ने तीन बच्चे होने की आपत्ति लगाई थी। स्कूल का नाम देते हुए आपत्तिकर्ता ने दावा किया था कि शेख छोटी बच्ची को रोज स्कूल छोडऩे जाते हैं। इस आपत्ति की जांच करवाई गई। सुनवाई के दौरान ही आपत्ति कर्ता ने आपत्ति के संबंध में दस्तावेज नहीं होने की दलील देते हुए आपत्ति ले ली।
सिरोही के वार्ड संख्या 28 से भी प्रकाश का नामांकन खारिज हुआ है। निर्वाचन विभाग की सूचना के अनुसार ये भाजपा के दावेदार भी थे।
-सिरोही में 65 नाम निर्देशन पत्र खारिज
नगरपालिका चुनाव, 2019 के तहत सिरोही रिटर्निग आॅफिसर हंसमुख कुमार ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 65 नाम निर्देशन पत्र खारिज हुए। नगरपालिका सिरोही के नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान खारिज हुए उम्मीदरवारों में वार्ड वार्ड सं. 01 से पे्रमलता, 6 से चम्पालाल सेन, विनोद मालवीय, भगवती, 7 से अनिल कुमार मीणा, 8 स गंगा व गुलाबी, 9 से नेनाराम, 10 से नारायणलाल, 11 से नैनाराम, बाबूलाल, रतन कुमार, हीरालाल, 12 से शाईना बानू, मंजुला, प्रभा, मिनाक्षी, 13 से गोपीलाल, 14 से डिम्पल गेहलोत, सोनाक्षी वर्मा, 15 से अनिल, 16 से अम्बा देवी, जमना, 17 से भानू त्रिवेदी, 18 से संजय, पुष्पेन्द्र राणा, 19 से आदर्श राजपुरोहित, मंजु, 20 से विशाल रावल, हरीश शामिल है ।
21 से मनोज, गौरव कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुरेश , 22 से आनन्द कुमार, 23 से हिमांशु वाघेला, नरेश कुमार, कमलेश, मुकेश कुमार, 24 से डिम्पल बानो, सायना, गायत्री, 25 से मनोज कुमार, जगदीश सेन, 26 से अनिता, 27 से धनपतसिंह, 28 से प्रकाश, 29 से ममता कुमारी, 30 से मोहनलाल, छगनलाल , लालाराम, 31 से केवलचंद, प्रभुलाल, मिश्रीलाल, केवलचंद, गोमाराम, उगम देवी, 32 से प्रशांत , 34 से सत्तार मोहम्मद, नटवर लाल, ईश्वरसिंह, 35 से देवेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह एवं जब्बरसिंह सम्मिलित है।
-मांउट आबू में 24 उम्मीदवारों के 36 नाम निर्देशन पत्र खारिज
नगरपालिका चुनाव, 2019 के तहत माउंट आबू के रिटर्निग आफिसर रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि संवीक्षा के दौरान कुल 24 उम्मीदवारों के 36 नाम निर्देशन पत्र खारिज हुए , जबकि कुल 71 उम्मीदवार विधिमान्य के 81 नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत हुए है।
नगरपालिका माउंट आबू के नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान खारिज हुए उम्मीदरवारों में वार्ड सं. 02 से खेरूननिशा, 03 से प्रियंका व भवंरसिंह, 5 से नकूल बनोधा, 7 से करणदीप कोटिया व अर्जुन, 8 से राधा, 9 से हितेश सैनी, ईरशाद अहमद , पृथ्वीसिंह, 10 से शैतानसिंह, मोहम्मद साबीर, 11 से हिम्मत व सुभाष, 14 से प्रतिभा कोरी, पारू कुमारी व शरबती, 15 से राकेश कुमार , राजू व गौतम, 16 से भरत, 19 से रतनलाल व वार्ड सं. 23 से सविता व काजल सम्मिलित है।