अजमेर। आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को लेकर निशाना साध रही कांग्रेस पर बुधवार को भाजपा ने पलटवार करते हुए चुनौती दी कि जनता को गुमराह करने की बजाय कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लडे।
बुधवार को स्वामी कॉम्पलेक्स के बैंकेट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करत हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नती प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि भाजपा शासनकाल में हुए विकास के आंकडों से कांग्रेस भयभीत है, कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लडना नहीं चाहती। इसलिए आउट आफ कोर्स बातें बनाकर जनता में भ्रम फैलाने में लगी है।
उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यो और कांग्रेस के शासन काल में हुए कामों के तुलनात्मक आंकडे पेश करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को विकास के नाम पर सत्ता सौंपी थी। शिक्षा, चिकित्सा, मूलभूत सुविधाएं, सडक, बिजली और पानी सरीखी जन जरूरत की सुविधाओं के प्रसार तथा आधारभूत विकास कराने तथा सुशासन देने में भाजपा सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोडी। इसलिए सिर्फ मुख्यमंत्री राजे ही नहीं बल्कि पूरी भाजपा को विकास के नाम पर गौरव महसूस होता है।
केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के कारण ही मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी की ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ के दौरान जनसभाओं में जनसैलाब उमड़ा। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के प्रदेश में संगठनात्मक प्रवास से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
लखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजमेर आ रहे हैं। वे यहां कायड विश्राम स्थली पर 6 अक्टूबर को विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने दावा किया कि यहां होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी। प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन को पुष्कर भी जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। विशाल पांडाल लगाया जा रहा है। आम जन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था सभालने में कार्यकर्ताओं की 25 टोलियां बनाई गई हैं। सभा में लाखों की संख्या में आमजन, विभिन्न संस्थाएं, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग तथा बूथवार पार्टी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री बिरमदेव सिंह, शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, गौरव यात्रा संयोजक पूर्णांशंकर दशोरा, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नती प्राधिकरण सदस्य व सभा के सहप्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद अनीष मोयल, जितेन्द्र मित्तल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत गर्ग उपस्थित रहे।