बेंगलुरू। आगामी 12 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फुलटाइम चुनावी संघर्ष को अंजाम देने के मूड में आये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां एक निजी मकान किराए पर लिया है।
बताया जा रहा है कि फेयरलेडी लेआउट इलाके में स्थित इस मकान को एक ‘पोल वार रुम’ का रूप दिया जाएगा, जहां से शाह राज्य में सभी राजनीतिक गतिविधियों पर निगरानी और सूक्ष्म-प्रबंधन करेंगे।
भाजपा के एक नेता के मुताबिक चुनाव संहिता के तहत शाह लंबे समय तक सरकारी विश्रामगृह अथवा होटल में नहीं रह सकते, इसलिए वैकल्पिक इंतजाम के रूप में मकान किराये पर लिया गया है और इसका भुगतान पार्टी की प्रदेश इकाई कर सकती है।
भाजपा महासचिव राम माधव और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय तथा अन्य पार्टी नेता भी शहर में डेरा डाल सकते हैं। उन्हाेंने बताया कि शाह अपने नए आवास पर शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक ले सकते हैं तथा यहां से मल्लेश्वरम स्थित पार्टी कार्यालय जाएंगे।