जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इक्कीस नवंबर को राजस्थान में युवाओं से सीधा संवाद कर उनके हर सवाल का जवाब देंगे।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि शाह इक्कीस नवम्बर जयपुर की पब्लिक टैगोर स्कूल में बने ओडिटोरियम केन्द्र से राज्य के छह संभागों के छह केन्द्रों भरतपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, भीलवाड़ा तथा गंगानगर से युवा उनसे सीधा संवाद कर प्रश्न पूछ सकेंगे। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा। शाह इस दौरान राज्य के करीब दो लाख युवाओं से संवाद करेंगे।
इसके अलावा सोशल मीडिया, ट्वीटर एवं फेसबुक के जरिए भी उनसे सवाल पूछे जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर मौके पर युवाओं से संवाद कायम किया हैं और इसके माध्यम से युवा अपना प्रश्न पूछकर उसका उत्तर पाकर विश्वास के साथ अपना मतदान कर सके।
उन्होंने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि ऊर्जा एवं दूरदृष्टि से भारत मजबूत बना हैं और नौजवानों की इसमें अह्म भूमिका हैं। इस अवसर पर राठौड़ ने युवां री बात, अमित शाह रे साथ पोस्टर का विमोचन भी किया।