अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज विजयादशमी के पवित्र मौके पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर एवं देहात के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। करीब तीन हजार वर्ग मीटर भूमि पर स्थानीय जयपुर रोड पर कांकरदा भूणाबाय रसूलपुरा रोड पर भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नए कार्यालय भवन के लिए भूमि पूजन कर वर्चुअल शिला पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम से मुख्य अतिथि के रुप में ऑनलाइन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की। कार्यक्रम से जयपुर से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी जुड़े।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, सांसद भागीरथ चौधरी, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, शंकर सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत, प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यालय भवन निर्माण प्रभारी एवं पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने बताया कि तीन मंजिला इस भवन का अजमेर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में नक्शा पास किया है। संगठन को लंबे समय से अपने कार्यालय भवन की जरूरत थी जिसकी पूर्ति संगठन अपने स्तर पर कर रहा है। भवन को अत्याधुनिक सुविधा युक्त बनाया जाएगा।
नड्डा ने बताया पार्टी कार्यालय का महत्व
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी केे कार्यालयों की विशिष्टता का उल्लेख करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि आफिस और कार्यालय में बडा फर्क यह होता है कि कार्यालय 24 घंटे खुला होता है। कार्यालय हमारे लिए संस्कार का केंद्र होता है जबकि आवास पर काम करने से परिवार की पार्टी हो जाती है।
कार्यालय पर केवल संस्कारपूर्ण कार्यकर्ता तैयार होता है बल्कि यह पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाने का केंद्र होता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना था देश में हर जगह पार्टी का अपना कार्यालय भवन हो। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके इस सपने को सच कर दिखाया है।
नड्डा ने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोराना काल में लोग अपना जीवन बचाने की कोशिशों में जुटे थे तब भाजपा कार्यकर्ता सरकार के साथ काम में डटे रहे। इससे लाखों लोगों की जान बची। राजस्थान में पूनियां के नेतृत्व में खूब सेवा कार्य किए गए। उन्होंने राजनीतिक और सामाजिक कार्य दोनों को चलायमान रखा। गतिविधियों को मंद नहीं पडने दिया। संपर्क अभियान, वर्चुएल रैली के जरिए संगठन की सक्रियता में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं है। बलात्कार और अनाचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। कार्यकर्ता संकल्प करे की हमें राजस्थान में फिर कमल खिलाना है। इस अवसर पर नड्डा ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के एक वर्षीय कार्यकाल के उपलक्ष्य में ‘सेवा ही संकल्प’ पुस्तक का विमोचन भी किया।
नेरेटिव हम तय करें
नड्डा ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को भविष्य के लिए आगह करते हुए कहा कि देश का विपक्ष दिशाहीन हो चुका है। सरकार और मोदी का विरोध करते हुए अब ये लोग देश विरोधी बाते बोलने लगे हैं। राहुल गांधी, पी चिदंबरम, शशि थरूर के हाल ही में आए वक्तव्य इसका प्रमाण हैं। ऐसे माहौल में हमारी जिम्मेदारी ओर बढ जाती है। समय की जरूरत है कि कार्यकर्ता का मानसिक और राजनीतिक विकास हो और वह विपक्ष द्वारा बनाए जाने वाले नकारात्मक वातावरण का पूरजोर तरीके से विरोध करें। अपनी बात आमजन तक पहुंचे इसके लिए हर कार्यकर्ता को मेहनत करनी होगी। समय आ गया है कि अब नेरेटिव हम तय करें। इससे समाज में परिवर्तन आएगा।