Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP claimed to win 45 seats in Delhi - Sabguru News
होम Delhi भाजपा ने किया दिल्ली में 45 सीट जीतने का दावा

भाजपा ने किया दिल्ली में 45 सीट जीतने का दावा

0
भाजपा ने किया दिल्ली में 45 सीट जीतने का दावा
BJP claimed to win 45 seats in Delhi
BJP claimed to win 45 seats in Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 45 सीट जीतने का दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली के सभी सातों सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र में 6 से 7 विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था।

लोकसभा चुनाव में मिले जनादेश पर विचार करने के बाद बीजेपी 45 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है। 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटे हैं। बीजेपी को लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिले जनादेश के आधार पर 45 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान लगा रही है।

भाजपा अनुमान कि लोकसभा चुनाव जैसी मिलेगी सफलता

बीजेपी के इस दावे में सच्चाई का पता 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही चलेगा। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बजाय स्थानीय नेतृत्व का ही प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। बीजेपी ने दिल्ली के अपने सभी सातों सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीट जिताने की जिम्मेदारी दी थी। बीजेपी आलाकलमान का मानना है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सभी 7 सीटों पर जीत सुनिश्चित किया था, जिसके जनादेश के आधार पर बीजेपी को दिल्ली विधानसभा की 70 में से 65 सीटों पर जीत मिलती।

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपना दबदबा कायम रख सकती है। उस समय भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का फायदा मिला था। हालांकि बीजेपी विधानसभा चुनाव में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की आस लगा रही है।

दिल्ली में वोटिंग के दिन भी नेताओं के बीच जारी रही बयानबाजी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन भी पार्टियों के नेता बयान देने से अभी भी बाज नहीं आए। दिल्ली में बीजेपी का चुनाव प्रचार सीएए के खिलाफ चल रहे शाहीन बाग प्रदर्शन के एजेंडे में रहा है तो वोटिंग के दिन भी यह मुद्दा छाया रहा। वहीं, भगवान हनुमान को लेकर भी बीजेपी और आप नेताओं के बीच जुबानी जंग आज भी जारी रही। इसके अलावा बीजेपी के तमाम नेता भगवा रंग में रंगे हुए नजर आए।

पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मतदान करने के बाद परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को तय करना है कि वो शाहीन बाग के साथ हैं या नहीं। साथ ही मॉडल टाउन सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने बयान दिया कि दिल्ली की जनता वोट डालकर हिसाब कर देगी। दिल्ली में जैसे-जैसे बटन दबता जाएगा शाहीन बाग का तंबू हटता जाएगा। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को उतनी ही सीटें मिल रही हैं, जितने दिनों से शाहीन बाग चल रहा है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार