Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजपा गठबंधन से हटी, खराब हालात का ठीकरा फोड़ा महबूबा के सिर
होम Delhi भाजपा गठबंधन से हटी, खराब हालात का ठीकरा फोड़ा महबूबा के सिर

भाजपा गठबंधन से हटी, खराब हालात का ठीकरा फोड़ा महबूबा के सिर

0
भाजपा गठबंधन से हटी, खराब हालात का ठीकरा फोड़ा महबूबा के सिर
sirohi bjp
भाजपा गठबंधन से हटी, खराब हालात का ठीकरा फोड़ा महबूबा के सिर
भाजपा गठबंधन से हटी, खराब हालात का ठीकरा फोड़ा महबूबा के सिर

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में खराब हालात के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराते हुए आज गठबंधन सरकार से हटने का एलान किया और राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की मांग की।

भाजपा महासचिव और जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी राम माधव ने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन सरकार से हटने की घोषणा की। सुश्री मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य में बेहतर शासन देेने में पूरी तरह विफल रही हैं और अब पीडीपी के साथ आगे गठबंधन जारी रखना संभव नहीं है इसलिए इसे तोड़ने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा , “ अभी राज्य में कट्टरपंथ, आतंक और हिंसा बढ़ गयी है। ”

भाजपा महासचिव ने कहा , “ मौजूदा सरकार हालात पर काबू नहीं पा सकती और अब समय आ गया है कि शासन की बागडोर राज्यपाल को सौंप दी जानी चाहिए। पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद हम संघर्ष विराम बढ़ाने के लिए कैसे कह सकते थे। ” इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के जम्मू- कश्मीर के नेताओं और राज्य सरकार में मंत्रियों के साथ बैठक की।