नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की उसकी ही दुकान के अंदर हत्या की मंगलवार की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस घटना में शामिल दरिंदों को फांसी की सजा की मांग की है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में जगल राज है और वहां वोट बैंक की राजनीति के चलते जिहादी सोच पर कोई लगाम नहीं लगायी गयी है।
उदयपुर की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रवक्ता गौरव भाटिया ने डिजिटल मीडिया मंच ट्विटर पर एक बयान में कहा कि राजस्थान का मतलब जंगलराज, जिहादी सोच पर कोई लगाम नहीं क्योंकि वो तो वोटबैंक है।
उन्होंने ‘दरिंदों’ को समयबद्ध तरीके से फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा, ‘राजस्थान के उदयपुर में एक दरजी कन्हैया की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने इसका वीडियो भी वायरल किया। ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा हो वो भी समयबद्ध तरीके से।
भाटिया ने कहा कि बलात्कार के मामले देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में लेकिन राजनितिक गिद्ध बाहर आकर एक बयान नहीं देंगे क्योंकि मामला राजस्थान का है और जो व्यक्ति मारा गया है वह उनका वोटबैंक नहीं है और जिसने मारा है वह है।
भाजपा नेता ने कहा कि यह घटना दिल दहलाने वाली है लेकिन इससे संकल्प और मजबूत हुआ है कि ऐसे दरिंदों को नेस्तनाबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विफल हो चुके हैं। दर्जी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले दोनों हमलावारों ने इस घटना का विभत्स वीडियो भी वायरल किया है।
उदयपुर में धार्मिक उन्मादियों ने की दर्जी की हत्या, दो अरेस्ट
युवक की हत्या कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का परिणाम : सतीश पूनियां