Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP constitutes Panchatirtha in honor of Baba Saheb ambedkar : Narendra Modi in hardoi-भाजपा ने बाबा साहब के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की: मोदी - Sabguru News
होम Headlines भाजपा ने बाबा साहब के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की: मोदी

भाजपा ने बाबा साहब के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की: मोदी

0
भाजपा ने बाबा साहब के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की: मोदी

हरदोई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुजन समाज पार्टी पर डा भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने महान अर्थशास्त्री एवं संविधान निर्माता के सम्मान में देश दुनिया में पंचतीर्थ की स्थापना करायी।

सुरक्षित सीट के कारण यहां मोदी के निशाने पर विशेष रूप से बसपा प्रमुख मायावती रहीं। उन्होने कहा कि बसपा ने बाबा साहब के नाम पर सरकारें बनाई लेकिन उनके लिए बहन जी के मन में कितना सम्मान रहा है इसकी सच्चाई बयां करना जरूरी है। मोदी को हटाने के नाम पर बहन जी उनसे जाकर मिली हैं। जो बाबा साहब को अपमान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे।

उन्होने कहा कि अब बहन जी के लिए माननीय और सम्माननीय हो गए। जिन लोगों के लिए बहन जी वोट मांग रही हैं उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर कहा था कि यह प्रतिमा कह रही है कि यह जमीन मेरी है।सामने वाला प्लाट भी मेरा है।

जो बाबा साहब को भूमाफिया कहते थे, उन्होंने दलितों की बस्ती उजाड़ दी। दलितों पर फर्जी केस करवाएं। उनके घर पर कब्जा कर लिया। उनके लिए बहन जी खुशी खुशी बाबा साहब के विरोधियों के लिए वोट मांग रहे हैं। यह तब होता है जब आप का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ कुर्सी पाना होता है।

सीएसएन डिग्री कालेज में करीब 35 मिनट के भाषण में मोदी ने कहा कि आपके सहयोग से पूरी दुनिया में भारत की जय जयकार हो रही है। भारत को सम्मान देने की आज दुनिया में होड़ लगी है। आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाला बड़ा देश है। आज भारत आर्थिक तरक्की की नई कहानी लिख रहा है जब अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो देश के सामान्य मानवीय का जीवन आसान हो जाता है।

उन्होने कहा कि 14 अप्रेल 2017 को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी सरकार ने भीम एप काे लांच किया। आज यह नई व्यवस्था करोड़ों लोगों का संभल बन रही है, उसको बाबा साहब का नाम हमने दिया। जो लोग उनके नाम पर वोट मांगते रह गए हैं उन्होंने उनके जीवन से सीख लेकर कुछ करने की कोशिश नहीं की। बाबासाहेब दुनिया के एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे इसलिए उनसे प्रेरणा लेते हुए हमने भी मैप उन्हें समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने निरंतर बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम किया है। बीते पांच वर्षो में दिल्ली, मऊ, रामपुर, मुंबई और लंदन में बाबा साहब से जुड़े पांच स्मारकों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। यह जो काम आज किए जा रहे हैं यह वर्षों पहले भी हो सकते थे लेकिन कांग्रेस को अपने परिवार के आगे कोई दिखता नहीं है इसलिए उसने बाबा साहब जैसे महापुरुषों को भी नजरअंदाज किया उनका अपमान किया।

उन्होने कहा कि आज गांव में गरीब से गरीब के पास भी मोबाइल फोन है क्योंकि पहले के मुकाबले अब यह फोन बहुत सस्ता हो गया है। फोन इसलिए सस्ता हुआ है क्योंकि आज भारत में मोबाइल फोन बनते हैं। 2014 से पहले देश में फोन बनाने वाली सिर्फ दो कंपनियां थी जबकि पिछले पाच सालों में यह तादाद बढकर 125 हो चुकी है। इंटरनेट महंगा होने के साथ साथ बेहद धीमा चलता था मगर आज हालात बिल्कुल उलट है। आज आप दूसरे शहर में अपने किसी रिश्तेदार को अपने किसी साथी को तुरंत पैसे भेज सकते हैं।

उन्होने कहा कि पुलवामा में जब आतंकी हमला हुआ था तब सपा-बसपा वालों वाले पाकिस्तान के बयानों को ही सही मानते हैं। वे हमारे सैनिकों की बात को नहीं सुनते। क्या उनके हाथ में देश सुरक्षित रह सकता है जो देश को सुरक्षा दे सकते हैं जवानों को सम्मान दे सकते हैं सेना को मजबूत बना सकते हैं जो मजबूर सरकारें हैं वह आतंकियों को उनकी आलोचना करने की हिम्मत नहीं करते आतंकवादियों के खिलाफ बहन जी का कोई बयान आया क्या नहीं आया क्या मायावती एक शब्द बोलती है क्या डर लगता है।