कोटा। राजस्थान में कोटा की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर कोटा (दक्षिण) नगर निगम क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने शनिवार को महापौर के आवास के बाहर सांकेतिक रूप से झाड़ू लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के करीब एक दर्जन पार्षद झाड़ू लेकर नगर निगम (दक्षिण)के महापौर के आवास पर पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर सफाई की बिगड़ी व्यवस्था को निशाना बनाया।
भाजपा पार्षदों का आरोप है कि आस्थाऔ की दृष्टि से सबसे बड़ा त्यौहार माने जाने वाला दीपोत्सव नजदीक है और यह पूर्व में ही सरविदित था कि दीपावली से एक महीना पहले ही से लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं और इस दौरान काफी अनुपयोगी सामान, कचरा आदि घरों के बाहर निकलता है।
पार्षदों का आरोप है कि कोटा नगर निगम ने इस संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले ही से साफ सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था नहीं की। इसका नतीजा यह निकला है कि कोटा के विभिन्न गली- मोहल्लों, आवासीय कॉलोनियों में जगह-जगह गंदगी कचरे के ढेर जमा हो गए हैं, जो शर्मनाक स्थिति है।
निगम प्रशासन को पहले से ही न केवल दिन में दो बार पूरे शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए थी बल्कि दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सफ़ाई वाहनों और सफाई कर्मचारियों का प्रबंध करना चाहिए था।