नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने को मोदी सरकार की विदेश नीति की सफलता करार दिया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों ने मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे भारत का दावा सही साबित हुआ है। अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की प्रतिबंधित सूची में शामिल किए जाने के बाद जेटली ने ट्वीट किया कि इससे भारत का दावा सही साबित हुआ है। मसूद अजहर अब अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है।
उन्होंने इसे भारत की कूटनीतिक सफलता बताते हुए लिखा कि देश सुरक्षित हाथों में है। यह इस बात को रेखांकित करता है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की विदेश नीति इस समय अपने शिखर पर है।
भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए इसका श्रेय मोदी को दिया है। पार्टी के ट्विटर हैंडल में लिखा गया है कि मोदी है तो मुमकिन है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया गया प्रयास रंग लाया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मसूद अज़हर को प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची में डाल दिया।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट किया कि मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की जीत है और इसका श्रेय मोदी के नेतृत्व को जाता है।