अजमेर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी में सत्ता और संगठन की चौखट पर मचे टिकटों के घमासान का असर अब पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों पर भी पडने लगा है। मंगलवार को भाजपा अजमेर देहात की ओर से राजहंस वाटिका में पंचायतराज जनप्रतिनिधि सम्मेलन में कम उपस्थित देख पार्टी के नेता भी असहज नजर आए। किशनगढ़ विधायक भगीरथ चौधरी के अलावा देहात से कोई विधायक नहीं पहुंचा न ही जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सम्मेलन को महत्ता दी।
सम्मेलन में अपेक्षाकृत कम भागीदारी होने तथा कुर्सियां खाली रह जाने से पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री वीरमदेव ने मीडिया के बीच सफाई देते हुए कहा कि ने देहात के सभी विधायकों, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों तथा पार्टी समर्थित सभी सरपंचों को आमंत्रित किया गया था। प्रजातंत्र में टिकट का जब तक वितरण नहीं होता तब तक कोई भी कार्यकर्ता टिकट मांगने का अधिकार रखता है। वर्तमान में चुनावी माहौल के चलते कार्यकर्ता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के साथ ही टिकट की भागदौड में लगे हैं। इससे अपेक्षित संख्या नहीं जुट पाई।
सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री वीरम देव सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रो भगवती प्रसाद सारस्वत, भगीरथ चौधरी, अजमेर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह मजेवला, लोकसभा उप चुनाव प्रत्याशी रहे रामस्वरूप लाम्बा, सरवाड़ प्रधान किशनलाल बैरवा, अराई प्रधान रामलाल व मसूदा प्रधान नारायण सिंह मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव जीतने के लिए पंचायती राज जनप्रतिनिधि सबसे मजबूत कड़ी साबित होने वाले हैं, क्योंकि राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर तक जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाया है। इन कामों प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम अजमेर जिले के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को करना होगा जिससे हमें प्रचंड बहुमत से यह विधानसभा चुनाव जीत सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर भाजपा ने लाभार्थियों के सम्मेलन, युवाओं के सम्मेलन नव मतदाताओं के सम्मेलन किए हैं। इसी तरह प्रत्येक बूथ स्तर व मंडल स्तर पर भी कवायद की गई है।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी रटी रटाई बात बोलते हैं। सुबह से शाम तक सिर्फ राफेल का राग अलापते रहते हैं, जबकि उनकी हर बात झूठी है। राहुल गांधी कहते हैं कि राजस्थान सरकार ने कुछ काम नहीं किया जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाने का काम किया है।
बिजली, सड़क, पानी, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएं आज पंचायत स्तर तक पहुंची हैं।
कांग्रेस तो युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम करती है। हाल ही में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती रुकवाने का काम कांग्रेस ने षड्यंत्रपूर्वक किया। प्रदेश का युवा कांग्रेस की हरकत का जवाब चुनाव में वोट के जरिए चोट करके देगा। हाल ही में बीजेपी छोड गए मानवेंद्र सिंह जसोल को कांग्रेस की कोटा सभा में दूसरी पंक्ति में बिठाया गया, जबकि भाजपा ने हमेशा उनको प्रथम पंक्ति में रखा।
सम्मेलन में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2013 में जब सुराज संकल्प यात्रा निकाली थी तब जनता के बीच में जाकर संकल्प लिए और उन्हें पार्टी के घोषणा पत्र का रूप दिया गया। घोषणा पत्र के अनुरूप लगभग 95 प्रतिशत काम पूरे किए जा चुके हैं।
राजे सरकार ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पंचायत मुख्यालय तक 7300 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को क्रमोन्नत किया ताकि बेटे बेटियों को पढ़ाई के लिए भटकना नहीं पडे। गरीब लोगों के दुख दर्द को समझा और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की। प्रदेश के 32 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। देवनारायण स्कूटी योजना के तहत स्कूटी व साइकिलें वितरित की गईं। अन्नपूर्णा योजना, कपड़ा बैंक योजना, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने का काम इसी सरकार ने किया।
भाजपा की सरकार ने हर पंचायत क्षेत्र में 27-27 करोड़ तक के ग्राम पंचायत स्तर तक काम करवाए। किसानों का ऋण माफ करने का काम या तो पूर्व मुख्यमंत्री रहे भैरों सिंह ने किया या उनके बाद वसुंधरा राजे ने किया। कांग्रेस ने तो सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। आगामी चुनाव में 38 दिन शेष है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं और भाजपा राज में जो भी काम हुआ उसके बारे में जनता को बताएं।
सम्मेलन में जिला संगठन प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि यह बात तय कर लें कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का कितना योगदान भाजपा की जीत में रहने वाला है। योजना बनाकर काम करें ताकि पूर्ण बहुमत की सरकार ला सकें। जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचारित करने का काम ग्रामीण क्षेत्रों में भी करना होगा।
किशनगढ विधायक भागीरथ चौधरी ने कहा कि बीते 65 साल में जितना काम नहीं हुआ उतना इस सरकार ने महज 5 साल में कर दिखाया है। कांग्रेस का विकास में विश्वास ही नहीं है। कांग्रेस तो अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीती के बूते सत्ता की मलाई खाती रही है।
मंच संचालन करते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मजेवला ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में हुई हार से सबक लें, इस बार ब्याज समेत बदला चुकाना है। हम सब जनप्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करें कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके साथ पूरे मनोयोग के साथ जुट जाएं।
सममेलन में देहात जिला उपाध्यक्ष पवन जैन, नारायण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, मीडिया सेंटर के मोहित जैन, प्रचार मंत्री महावीर डांगी, श्रवण सिंह, रविन्द्र वैष्णव तथा पार्टी से जुढे जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच आदि मौजूद रहे।