श्रीगंगानगर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) प्रकरण में कांग्रेस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं बताते हुए इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की फिर मांग की है।
डा पूनियां ने श्रीगंगानगर जिले के मन्नीवाली में किसान और युवाओं को संबोधित करते हुए आज कहा कि भाजपा की मांग है कि इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाए, क्योंकि कांग्रेस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा 16 लाख युवाओं ने दी, पर्चा लीक हो गया, यह बात एसओजी ने अपने अनुसंधान में स्पष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने उस समय कहा था कि कोई पर्चा लीक नहीं हुआ, भाजपा के लोग हल्ला मचा रहे हैं। जबकि इस मामले में 35 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, कई अधिकारी-कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एसओजी का कहना है कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि जयपुर के शिक्षा संकुल से पेपर संग्रहण केंद्र से परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हो गया और पेपर को करोड़ों रुपए में बेच दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को तभी न्याय मिलेगा जब पेपर लीक करने वाले अभियुक्तों को दंड मिलेगा।