Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजपा ने की, मल्लिकार्जुन खडगे काे चुनाव प्रचार से रोकने की मांग - Sabguru News
होम Breaking भाजपा ने की, मल्लिकार्जुन खडगे काे चुनाव प्रचार से रोकने की मांग

भाजपा ने की, मल्लिकार्जुन खडगे काे चुनाव प्रचार से रोकने की मांग

0
भाजपा ने की, मल्लिकार्जुन खडगे काे चुनाव प्रचार से रोकने की मांग

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ज़हरीला सांप’ कहे जाने को लेकर आज चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि खडगे काे प्रचार अभियान से प्रतिबंधित करके उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराईयी जाए।

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, महासचिव तरुण चुघ, सांसद अनिल बलूनी और ओम पाठक के भाजपा के चार सदस्यीय दल ने आज दोपहर यहां चुनाव आयोग में एक ज्ञापन सौंपकर ये मांग की।

ज्ञापन में लिखा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष खडगे ने 27 अप्रैल को एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर निजी एवं नितांत आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम माेदी एक ज़हरीले सांप की तरह हैं, आपको लगता है कि यह ज़हर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं तो आपकी मृत्यु निश्चित है।

ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस के नेता माेदी को लेकर पहले भी मोदी तेरी कब्र खुदेगी, सौ सिर वाला रावण आदि आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं अमर्यादित शब्दों से संबोधित कर चुके हैं। खडगे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और एक जिम्मेदार नागरिक हैं। उन्हें सार्वजनिक मंचों पर संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए और नितांत निजी एवं आपत्तिजनक हमले नहीं करने चाहिए। लेकिन इस प्रकार के बयान दर्शाते हैं कि कांग्रेस नेताओं के मन में कानून और लाेकतांत्रिक ढंग से चुने प्रतिनिधियों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

ज्ञापन में कहा गया कि खडगे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और प्रधानमंत्री श्री मोदी की मानहानि की है। भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की कि खडगे को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार से प्रतिबंधित किया जाए और उनके खिलाफ मानहानि को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।