सिरोही। कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोनावायरस को हराने के लिए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने समस्त जनता व जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से यह ऐप डाउनलोड करने की अपील की।
जिलाध्यक्ष पुरोहित ने इस ऐप्प के बारे में जानकारी व उपयोगिता के बारे में बताया कि ऐप्प आपकी लोकेशन और ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर यह जांचता रहता है कि आप के आस पास कोई संक्रमित व्यक्ति संभावित संक्रमित तो नहीं है साथ ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की आशंका के बारे में भी अलर्ट नोटिफिकेशन भी देता है।
जिलाध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि आपको मोबाइल में बैकग्राउंड में ऐप्प हमेशा चालू रखना होगा। साथ ही ब्लूटूथ और जीपीएस लोकेशन भी ऑन रखनी होगी। यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। पुरोहित ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस ऐप को अधिक से अधिक मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आम जनता का सहयोग करें।
भारत सरकार की तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी गरीब,किसान , मध्यम वर्ग को दे राहत
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से माँग की है कि लाक़डाउन के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा आमजन को दी गई अनेकों राहत- सुविधाओं की तरह ही प्रदेश सरकार भी जनता को राहत दे ।
पुरोहित ने कहा कि कोरोना संकट से उपजे हालात के बाद हुए लाकडाउन के निर्णय से जनता को होने वाली परेशानियों से उन्हें बचाने के लिए भारत सरकार ने अनेकों घोषणाएँ की है , जिससे प्रदेश की जनता को भी उनका लाभ मिल रहा है ।
पुरोहित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है की ,इस विपरीत परिस्थिति में वे भी जन सामान्य को बिना भेदभाव के राज्य सरकार के स्तर पर राहत पहुँचायें । किसानों और उपभोक्ताओं के तीन महीने के बिजली- पानी के बिल स्थगित नहीं बल्कि माफ़ किए जायें । क्योंकि लाक़डाउन के दौरान उनके आय के साधन भी बंद पड़े है , तीन महीने के बाद इस इकट्ठे हुए बिल को वो कहाँ से चुकाएँगे । किसानों की खड़ी फ़सल की कटाई और फ़िर उसकी उचित मूल्य पर ख़रीद की व्यवस्था राज्य सरकार करें । सूखी राहत सामग्री और भोजन पैकेट बिना भेदभाव हर जरूरतमंद तक पहुँचे सरकार ये सुनिश्चित करे ।
-चौधरी ने मजदूर, किसान व गरीब की सहायता की बात की
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम से मुलाकात करके लॉक डाउन में राज्य सरकार द्वारा गरीब, मजदूर व किसानो को जरूरी सहायता भी नही मिल रही है। ग्राम पंचायतों से जो लिस्ट भेजी है उसमे जरूरतमंद लोगों के करीब 200 से 300 नाम है लेकिन राज्य सरकार द्वारा सहयोग में केवल 15-20 किट ही दिए जा रहे है।
गांवो में जरूरतमंद लोगों को जो भी सहयोग मिल रहा है वो भामाशाह द्वारा निरंतर दिया जा रहा है जिसमे सरकार का कोई योगदान नही है। हमारी मांग है कि इस कोरोना महामारी में दुःख की घड़ी में राज्य सरकार आगे आकर लोगो को जरूरी सहयोग प्रदान करावे।
-भाजपा नगर मण्डल ने सौंपे अनाज किट
भाजपा सिरोही नगर मंडल से रविवार को नगर परिषद सिरोही के आयुक्त को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन में जरूरत मन्द लोगों के भोजन के लिए 101 भोजन किट दिये।
नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि भाजपा नेता वीरेंद्रसिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह सारण, नगर महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, एडवोकेट वीरेंद्र एम चौहान, मंत्री राहुल रावल की मौजूदगी में आटा, मिक्स दाल, तेल, आलू, प्याज, मिर्च धनिया हल्दी नमक मसाला, साबुन टिकिया, गुड़, शक्कर, चाय पत्ती आदि का किट सौंपे। प्रारंभ में सड़क मार्ग से गुजरने वाले प्रवासी राहगीरों को बिस्किट, नमकीन,पानी बोतल आदि की व्यवस्था से यथासंभव मदद करने की कोशिश की गई है।