अजमेर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर दक्षिण सीट पर चुनाव प्रबंधन के लिए सोमवार को नसीराबाद रोड नगरा में ओरिएंटल बैंक के समीप चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया। चित्रकूटधाम के संत पाठकजी महाराज ने फीता काट कर बीजेपी कार्यालय का श्रीगणेश किया।
इस अवसर पर अजमेर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी अनिता भदेल ने सभी आगंतुक पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि चुनाव अवधि में अब कार्यकर्ता कार्यालय से जुडे रहेंगे। कार्यालय के जरिए ही महत्वपूर्ण सूचनाएं और जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर अजमेर के पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व महापौर सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एडीए चैयरमेन शिवशंकर हेडा, बीजेपी शहर अध्यक्ष अरविंद यादव समेत बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।