Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डीडीसी चुनाव में भाजपा 75 सीट के साथ इकलौती सबसे बड़ी पार्टी - Sabguru News
होम Breaking डीडीसी चुनाव में भाजपा 75 सीट के साथ इकलौती सबसे बड़ी पार्टी

डीडीसी चुनाव में भाजपा 75 सीट के साथ इकलौती सबसे बड़ी पार्टी

0
डीडीसी चुनाव में भाजपा 75 सीट के साथ इकलौती सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू। जम्मू- कश्मीर राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) के के शर्मा ने बुधवार को कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और इन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 75 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद इकलौती सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

शर्मा ने आज शाम यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला और बांदीपोरा के हाजिन-ए को छोड़कर 278 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी 75 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करने के साथ इकलौती सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। नेशनल कांफ्रेस को 67, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 27 और कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं।

इसी प्रकार नयी गठित जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के खाते में 12 सीटें, जबकि जेकेपीसी और माकपा को क्रमश: आठ और पांच सीट पर विजय मिली है। उन्होंने आगे कहा कि इन चुनावों के दौरान निर्दलीय प्रमुखता से निखर कर सामने आए हैं और उन्हें कुल सीटों में से 18 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल हुई है। निर्दलीय उम्मीदवार 50 सीटों पर जीते हैं।

इसी तरह कठुआ जिले से जेकेएनपीपी और पीडीएफ को दो-दो सीट और बसपा का एक सीट पर खाता खुला है। शर्मा ने कहा कि डीडीसी के 278 निर्वाचन क्षेत्रों में 28,55,509 मतों की गिनती हुई है। जिसमें भाजपा काे 24.82 फीसदी, जेकेएनसी को 16.46, कांग्रेस को 13.82, पीडीपी को 3.96, जेकेएपी को 5.3, जेकेपीसी का 1.98 फीसदी वोट शेयर रहा, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों सहित अन्य काे 33.66 मत प्रतिशत प्राप्त हुआ।

राज्य चुनाव आयुक्त ने उन सभी कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की जो आज सुबह तक मतगणना में लगे हुए थे। उन्होंने फिर से कहा कि विशेष रूप से कश्मीर घाटी और जम्मू प्रांत के कुछ हिस्सों में कडाके की ठंड के बावजूद सभी मतगणना अधिकारियों और संबद्ध लोगों ने अपने मतगणना केंद्रों पर मंगलवार सुबह से आज सुबह तक पूरी कर्तव्य परायणता के साथ अपना कार्य किया। शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के अलावा मतगणना प्रक्रिया के बेहतर प्रबंधाें के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।