जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के राज्य सरकार के खिलाफ जारी ब्लैक पेपर पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा गत ढ़ाई साल में विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह असफल रही है और उसने केवल फर्जी, झूठे कागज और बयान ही दिए हैं।
डोटासरा आज पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भाजपा नेता जागे नहीं, उन्होंने ट्वीटर चलाना, फर्जी एवं झूठे कागज एवं बयान देना, आपस की लड़ाई लड़ना, अपने नेताओं को कमजोर करना, मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री खेल खेलना, इसके अलावा कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जब किसानों के खिलाफ काले कानून ला रही थी तब इन नेताओं की आवाज नहीं उठी, महंगाई बढ़ रही है, इस पर उनकी आवाज उठ नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कुंठित महसूस कह रहे है और कह रहे हैं कि उनके नेताओं को आपसी लड़ाई से ही फुर्सत नहीं है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र के मंत्री आशीर्वाद यात्रा करने आ रहे हैं, राजस्थान से बने सांसदों एवं केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश की जनता की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन-तीन मंत्री पिछले ढ़ाई साल में प्रदेश की जनता के लिए एक रुपए एवं ढेले का काम नहीं किया और अब केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव राज्य में आर्शीवाद लेने आ गए। किस मुंह से आ रहे हैं, समझ में नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वह पांच साल का हिसाब देंगे, पिछले सात साल में कोई हिसाब दिया नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सांसदों एवं तीनों मंत्रियों को अपने पिछले ढाई साल का हिसाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए कि उन्होंने उनके लिए यह काम किया हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र से जो राज्य के लिए पैसा आ रहा है वह राज्य का हिस्सा हैं। राज्य से जीएसटी के रुप में जा रहा है वह पैसा प्रदेश को मिल रहा है और ये लोग अपनी उपलब्धि मान रहे हैं और राजनीतिक रोटियां सेक रहे है।
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बिखरी, पूरी टूटी एवं खोखली हो चुकी है। हम तो चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो लेकिन ये लोग तो किसानों को ही खालिस्तानी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले ढ़ाई साल में प्रदेश में विपक्ष ने जनता हित के लिए कोई आंदोलन नहीं किया जबकि कांग्रेस ने केन्द्र की जनविरोधी नीति के खिलाफ सड़कों पर विरोध एवं प्रदर्शन किया वहीं राज्य में कांग्रेस सरकार गुड गर्वनेंस भी दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा ने बेहतर व्यवस्थाएं की, जिससे लोगों की जाने बची।
इससे पहले उन्होंने बरकतुल्लाह खान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और बाद में कहा कि राजस्थान के विकास में उनके योगदना को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा इन महान नेताओं के योगदान को याद रखते हुए उनके दिए मार्ग पर चलती हैं और उनके अधूरे सपने को पूरी करती हैं। उन्होंने कहा कि बरकतुल्लाह खान को यह ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उन्होंने राजस्थान के विकास का जो सपना देखा, उसे हम लोग पूरा करेंगे।