जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सीमांत जैसलमेर सहित छह जिलों में कोई जीत दर्ज नहीं करा पाई। चुनाव परिणाम के अनुसार जैसलमेर जिले की दोनों सीटें जैसलमेर एवं पोकरण से कांग्रेस ने चुनाव जीता है।
इसी तरह दौसा जिले की पांच सीटों में बांदीकुई, दौसा, लालसोट एवं सिकराय चार सीटों पर कांग्रेस एवं महुवा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव में सफलता पाई हैं।
सवाईमाधोपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में भी इस बार भाजपा का खाता नहीं खुला और जिले की बामनवास, खंडार एवं सवाईमाधोपुर में कांग्रेस जबकि गंगापुर में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता हैं।
भरतपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा के किसी प्रत्याशी ने जीत दर्ज नहीं की और जिले में बयाना, डीग-कुम्हेर, कामां एवं वैर में कांग्रेस एवं जिले की नदबई एवं नगर सीट पर बहुजन समाज पार्टी तथा भरतपुर सीट पर कांग्रेस के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल ने जीती हैं।
सीकर जिले में भी भाजपा खाता नहीं खोल पाई और जिले की आठ सीटों में दांतारामगढ, धोद, फतेहपुर, लक्षमणगढ, नीमकाथाना, सीकर एवं श्रीमाधोपुर सात सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने बाजी मारी जबकि खंडेला में निर्दलीय ने चुनाव जीता। इसके अलावा करौली जिले की चार सीटों में हिंडौन, सपोटरा एवं टोडाभीम में कांग्रेस जबकि करौली में बसपा के उम्मीदवार ने चुनाव जीता हैं।