Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP filed Jaskaur Meena on Dausa lok sabha seat-भाजपा ने दौसा सीट से जसकौर मीणा को चुनाव मैदान में उतारा - Sabguru News
होम Breaking भाजपा ने दौसा सीट से जसकौर मीणा को चुनाव मैदान में उतारा

भाजपा ने दौसा सीट से जसकौर मीणा को चुनाव मैदान में उतारा

0
भाजपा ने दौसा सीट से जसकौर मीणा को चुनाव मैदान में उतारा
BJP filed Jaskaur Meena on Dausa lok sabha seat
BJP filed Jaskaur Meena on Dausa lok sabha seat
BJP filed Jaskaur Meena on Dausa lok sabha seat

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में दूसरे चरण में आगामी छह मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में दौसा संसदीय सीट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार दौसा सीट पर प्रत्याशी के चयन के लिए मंथन के बाद आज पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जसकौर मीणा के नाम की घोषणा कर दी गई। भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल जसकौर मीणा ने वर्ष 1998 एवं 1999 के लोकसभा चुनाव राज्य की सवाईमाधोपुर सीट से जीते और केन्द्र सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री बनी।

भाजपा ने राज्य की पच्चीस सीटों पर 29 अप्रेल से दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तेईस सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है जबकि नागौर संसदीय सीट पर भाजपा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन किया है। नागौर से रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार है।

कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पच्चीस सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है। कांग्रेस ने विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा को दौसा से अपना प्रत्याशी बनाया है। राज्य में भाजपा एवं कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

पिछले लोकसभा चुनाव में दौसा से भाजपा उम्मीदवार हरीश मीणा ने जीत हासिल की थी लेकिन गत विधानसभा चुनाव से पहले वह कांगेस में आ गए और देवली-उनियारा से विधायक चुने गए।

भाजपा के जसकौर मीणा को चुनाव मैदान में उतार देने से अब भाजपा की तीन महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं, जिनमें जसकौर के अलावा राजसमंद से पूर्व विधायक दीया कुमारी तथा भरतपुर से पूर्व सांसद गंगाराम कोली की बहू रंजीता कोली शामिल है, जबकि कांग्रेस ने इस बार चार महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें सविता मीणा के अलावा नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, जयपुर ग्रामीण से विधायक कृष्णा पूनियां तथा जयपुर से ज्योति खंडेलवाल शामिल है।