गुवाहाटी। असम में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव शुक्रवार को यहां 100 दिनों के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
माधव प्रदेश इकाई की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे और चुनाव प्रचार की योजना की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक योजना के तहत अगले 100 दिन में पूरे राज्य में छह हजार स्ट्रांग रूम स्थापित किए जाएंगे तथा विधानसभावार मतदाताओं के आकलन के बाद एक भाजपा कार्यकर्ता को 80 वोटरों से सपर्क करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
पार्टी कार्यकर्ता एक निर्दिष्ट विधनसभा क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों के संबंध में फीड बैक देंगे और इसके आधार पर पात्र उम्मीदवारों को टिकट आवंटित किए जाएंगे।